भोपाल। अतिथि शिक्षक संघ कि अहम् बैठक का आयोजन स्थानीय साई मंदिर परिसर जुन्नारदेव में किया गया। बैठक के दौरान अतिथि शिक्षको ने संविदा शिक्षको के सामान वेतन, अतिथि शिक्षको को प्रतिमाह नियमित रूप से वेतन और अतिथि शिक्षको कि स्थायी नियुक्ति के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया.
अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभा चुनाव के पहले प्रदेश के वर्त्तमान मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षको की सभी मांगो का निराकरण करने कि बात कही थी लेकिन अभी तक उनका निराकरण नहीं किया गया है। यदि शीघ्र हमारी मांगो का निराकरण नहीं किया गया तो अतिथि शिक्षक लोकसभा चुनाव का बहिस्कार करेंगे। वहीँ बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही सभी जिला अतिथि संघ मिलकर अपनी प्रमुख मांगो के निराकरण के लिए अपने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सोंपे।
अतिथि शिक्षक
छिन्दवाड़ा