भोपाल। कांग्रेस के पीएम पद के अघोषित प्रत्याशी राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह सहित सभी महासचिवों से कहा है कि यदि वो चुनाव लड़ना चाहते हैं तो महासचिव पद से इस्तीफा दे दें। सनद रहे कि दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।
बताना जरूरी नहीं कि 2003 में चुनाव हारने के बाद दिग्विजय सिंह ने 10 साल तक चुनावी राजनीति से सन्यास ले लेने की घोषणा की थी। 2013 में यह 10 साल की अवधि समाप्त हो गई है और 2014 में लोकसभा के चुनाव आ रह हैं अत: दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।
इसकी जानकारी लगने के बाद राहुल गांधी ने एक पत्र लिखकर दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के सभी महासचिवों से पूछा है कि क्या वो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, साथ ही कहा है कि यदि वो लड़ना चाहते हैं और जीत के प्रति आश्वस्त हैं तो कृपया महासचिव पद से इस्तीफा दे दें।
अब देखना यह है कि महासचिव पद से इस्तीफा देकर क्या दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव के लिए टिकिट की मांग करेंगे। या फिर कोई ऐसा रास्ता निकाल लेंगे कि महासचिव भी बनें रहें और चुनाव भी लड़ जाएं। जीत गए तो सांसद और हार गए तो महासचिव।