भोपाल| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को जहां भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 'जीरो टॉलरेंस' की बात कर रहे थे, वहीं उनकी सरकार के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल का निजी सहायक (पीए) मयंक श्रोती को लोकायुक्त पुलिस ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
मंत्री का कहना है कि श्रोती उनका पूर्व पीए है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि एक टैक्सी मालिक ने शिकायत की थी कि मंत्री के यहां वाहन लगाने के एवज में श्रोती ने रिश्वत मांगी है। इसी के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने श्रोती को पांच नंबर बस स्टॉप के पास से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
चौधरी के अनुसार, टैक्सी मालिक विजय यादव का आरोप है कि हर माह वाहन लगाने के एवज में श्रोती उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत काफी समय से लेता आ रहा है। श्रोती विधि विभाग का कर्मचारी है और वह मंत्री के यहां संलग्न है।
वहीं, शुक्ला का कहना है कि श्रोती पूर्व कार्यकाल में उनका पीए रहा है। नई सरकार बनने पर निजी सहायकों की नियुक्ति नहीं हुई है, लिहाजा वह उनका पूर्व पीए है।
सूत्रों का कहना है कि पिछली सरकार के मंत्रियों के यहां कार्यरत स्टॉफ ही इन दिनों काम कर रहा है। फिलहाल नए स्टॉफ की तैनाती अभी नहीं हुई है।