दमोह। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर प्रसाद दुबे ने बताया कि प्रांतीय निकाय के आव्हन पर विभिन्न मांगों को लेकर 4 फरवरी से आंदोलन की शुरूआत की जावेगी।
उन्होंने बताया कि मांगों में प्रमुख रूप से अध्यापक संवर्ग का 2015 तक समान कार्य समान वेतन, पिछले आंदोलन के दौरान कटा हुआ वेतन देने, स्थानांतरण नीति, बीमा योजना, संविदा गुरूजियों को अध्यापक संवर्ग में नियमित करने, गुरूजियों की भांति अतिथि शिक्षकों को नियमित करने, गुरूजी एवं औपचारिकेत्तर के शिक्षकों को बिना परीक्षा के अध्यापक बनाने की मांगें प्रमुख हैं।
इसके चलते 4 फरवरी को ब्लाक स्तर, 11 फरवरी को जिला स्तर पर धरना ज्ञापन एवं 14 से 18 फरवरी तक भोपाल में क्रमिक भूख हडताल एवं 18 फरवरी को भोपाल के शाहजहांनी पार्क में धरना, रैली एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अभय भटट, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रभान पटैल एवं आषीष भटट, राममिलन उपाध्याय, उमेष पाठक ने आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
देवेन्द सिंह ठाकुर
9981054044