भोपाल। मध्यप्रदेश की नवगठित चौदहवीं विधानसभा का दूसरा सत्र यहां तीन मार्च से शुरू होगा। यह पांच मार्च तक तक चलेगा।
विधानसभा के प्रमुख सचिव राजकुमार पाण्डेय ने आज यहां बताया कि तीन दिवसीय इस सत्र की अधिसूचना आज विधानसभा सचिवालय ने जारी कर दी है।
उन्होंने बताया है कि तीन मार्च से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय सत्र में सदन की कुल तीन ही बैठकें होंगी और सत्र के दौरान शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।