भोपाल। राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान (एनआईएफटी) में छात्राओं और प्रोफेसर के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में पहली बड़ी सुनवाई करते हुए मप्र महिला आयोग ने संस्थान के तत्कालीन ज्वाइंट डायरेक्टर वसंत कोठारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की सिफारिश की है।
आयोग ने एनआईएफटी के डायरेक्टर जनरल प्रेम कुमार गेरा तथा यूनिट डायरेक्टर यूएस टोलिया को भी आरोपी की मदद करने का दोषी पाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की भी अनुशंसा की है। पीड़िताओं ने पुलिस में भी बयान दे दिए हैं। इसके बाद भोपाल पुलिस किसी भी समय कोठारी की गिरफ्तारी के लिए जोधपुर रवाना हो जाएगी।
एनआईएफटी की चार छात्राओं ने बुधवार को मुंह पर कपड़ा बांधकर महिला आयोग को आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि तत्कालीन ज्वाइंट डायरेक्टर वसंत कोठारी उन्हें अश्लील फिल्म दिखाते थे। फेसबुक पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजने पर जोर देते थे। किसी भी छात्रा के प्रोफाइल में जाकर अश्लील फोटो टैग कर देते थे। क्लास रूम में कोठारी पोर्न मूवी डाउनलोड कर उस पर कमेंट करते थे।