भोपाल। एमबीए की एक छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने लिखित आवेदन देकर महिला थाने में शिकायत की हैं, छात्रा ने अपने एक मित्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
आरोपी, पीड़िता के साथ तीन वर्ष से शादी का झांसा देकर दुराचार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी पर बलात्कार का मामला दर्ज लिया है। पुलिस के अनुसार होशंगाबाद निवासी 27 वर्षीय लोकेश लालवानी पिता जगदीश ललवानी ने हबीबगंज स्थित अपने दोस्त के कमरे पर पीड़िता के साथ ज्यादती की।
पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने राजधानी के एक निजी कॉलेज से एमबीए किया है। आरोपी पीड़िता का पुराना परिचित है, जो उससे शादी का झांसा देकर तीन वर्ष से बलात्कार कर रहा था। लोकेश की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।