भोपाल। अपनी जीत को लेकर आशांकित और डरे-सहमे उम्मीरवारों ने अब भाजपा संगठन के सामने हाजिरी लगाना शुरू कर दी है। इनमें कद्दावर मंत्री भी शामिल है। शनिवार को करीब एक दर्जन उम्मीदवारों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन से मुलाकात की।
संगठन भी इन्हें डेंजर जोन में मानकर चल रही है। भाजपा के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है और उम्मीदवार भी अब चुनावी गतिविधियों से फारिग हो चुके हैं। इन उम्मीदवारों ने अब प्रदेश भाजपा कार्यालय में दस्तक देना शुरू कर दी है।
शनिवार को शिवराज सरकार के मंत्री जयंत मलैया, डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया, महेंद्र हार्डिया, दशरथ लोधी ने प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन से मुलाकात की। इसके अलावा मौजूदा विधायक व छतरपुर से उम्मीदवार ललिता यादव, बडवानी के उम्मीदवार देवी सिंह पटेल, मुरैना से उम्मीरवार रूस्तम सिंह और बैतूल के विधायक अलेकश आर्य भी मेनन से मिलने पहुंचे।
पार्टी ने इस बार अलकेश की जगह हेमंत खंडेलवाल को टिकट दिया है। सूत्रों ने बताया कि इन उम्मीदवारों ने मेनन को चुनावी फीडबैक से अवगत कराया। बताया जाता है कि अलग-अलग मुलाकात में इन मंत्रियों और विधायकों ने भितरघात करने वाले नेताओं की शिकायत की है। उन्होंने मेनन को उन लोगों के नाम भी बताए है जिन्होंने चुनाव प्रचार में किसी तरह का सहयोग नहीं किया। इधर, बता दे कि मेनन से मिलने वाले मंत्री और उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर आशांकित है और पार्टी भी उन्हें डेंजर जोन में मानकर चल रही है। इधर, मेनन से मुलाकात करने के बाद जयंत मलैया ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उनकी जीत तो पक्की है, साथ ही पार्टी बुंदेलखंड में जीत रही है। कुसमरिया ने भी यही बात कही। मालूम हो कि कुसमरिया ने इस पर पथरिया छोड़कर राजनगर से चुनाव लड़ा है।