प्रवीण सोनी/बड़वानी। बड़वानी आदिवासी बाहुल्य जिलें की चार विधानसभाओं के नतीजे कांटे की टक्कर के थें जहां 2008 में भाजपा के तीन विधायक विधानसभा बड़वानी के श्री प्रेमसिंह पटेल पिछले चार चुनाव से लगातार अपनी जीत दर्ज करा रहें थें। वहीं पिछले 3 विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री देवीसिंग पटेल अपनी जीत दर्ज करा रहें थे।
इन दोनो महत्वपूर्ण विधानसभाओं को कांग्रेस के बड़वानी से श्री रमेश पटेल ने लगभग 10527 मतो से भाजपा के विधायक श्री प्रेमसिंह पटेल के किले में कांग्रेस का झण्डा गाढ़ दिया वहीं राजपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन चुनाव से विधायक चुने जाने वाले श्री देवीसिंह पटेल को लगभग 11196 मतों से कांग्रेस के श्री बालाबच्चन ने अपनी जीत दर्ज कीं।
हम बात करें बड़वानी विधानसभा में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 22/11/2013 को एक जबरदस्त आमसभा रखी गयीं थीं। वहीं कांग्रेस के युवा और जुझारू प्रत्याशी श्री रमेश पटेल ने 23/11/2013 को हजारो की संख्या में बाईक रैली युवाओं की निकालकर मोदी फेक्टर की हवा निकाल दी हजारो मतो से रमेश पटेल ने अपनी जीत बड़वानी जिला मुख्यालय के विधानसभा क्रमांक 190 में कांग्रेस का झण्डा स्थापित कर दिया।
हम बात करें भाजपा के पूर्व विधायक श्री प्रेमसिंह पटेल से भाजपा के ही लोग नाराज रहे थें और यह चर्चाएं चौराहों पर चल रही थीं ओर कांग्रेस के पिछले 50 वर्षों का नगर पालिका कांग्रेस का रेकार्ड इन्ही भाजपा के पूर्व विधायक प्रेमसिंह पटेल ने अपनी पत्नि श्रीमती कोकिला पटेल को नगर पालिका बड़वानी में अध्यक्ष बनाया हैं ओर राजनीति चर्चाओं में परिवारवाद ओर नगर पालिका इनकमबैंसी फेक्टर हार का कारण बताया जा रहा हैं।
वहीं बड़वानी जिलें की विधानसभा क्षेत्र सेंधवा वर्तमान भाजपा विधायक ओर जेल मंत्री अन्तरसिंह आर्य की झोली में गई हैं। ओर इन्होने कांग्रेस के प्रत्याशी दयाराम पटेल को 25686 मतो से शिकस्त दी हैं। ओर पानसेमल विधानसभा क्षेत्र जो पूर्व में कांग्रेस के खाते का रहा हैं, ओर बाला बच्चन 2008 का विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने थें उसी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की पूर्व जिलाअध्यक्ष सुश्री चंद्रभागा किराडे को अपना प्रत्याशी बनाया ओर भाजपा के प्रत्याशी के रूप में पूर्व भाजपा विधायक दिवानसिंह पटेल ने अपनी पानसेमल विधानसभा क्षेत्र को भाजपा के खाते में लेकर 7382 मतो से जीत दर्ज कराई हैं।