टीकमगढ| मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक युवती ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद पुलिस द्वारा रिपोर्ट न लिखे जाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने थाना प्रभारी व दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बमौरी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के परिजन दिल्ली में मजदूरी करते हैं। परिजनों का आरोप है कि तीन युवकों ने युवती से दुष्कर्म किया। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में की, मगर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई। इससे दुखी होकर युवती ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने मंगलवार को बताया कि आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मामले का पता चलने पर थाना प्रभारी के अलावा दो अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।