भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन और प्रदेष चुनाव प्रबंधन प्रभारी अनिल माधव दवे आज अपरान्ह विमान से सतना पहुंचे।
दिवंगत नेता रामहित गुप्त के निवास पर पहुंचकर दिवंगत नेता की पत्नि रामसखी गुप्त को सांत्वना दी और दिवंगत नेता के योगदान की सराहना करते हुए शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रभात झा ने रामहित गुप्त के पुत्रों को सांत्वना देते हुए कहा कि संगठन इस परिवारिक दुख में भागीदार है। बाद में शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्रसिंह तोमर, अरविन्द मेनन, प्रभात झा, अनिल माधव दवे, पार्टी के पूर्व जिला मंत्री सूर्यनाथ गहरवार के निवास पर पहुंचे और उनकी माताश्री के निधन पर गहन दुख व्यक्त किया और शोक संवेदना व्यक्त की।