भोपाल। शहर के कलाकार, डायरेक्टर, राइटर यंग टैलेंट मुंबई इंडस्ट्री में अपने चमक बिखेर रहे हैं। जल्द ही नए टीवी सीरियल के लिए भोपाल से कलाकारों का चयन किया जाएगा। यह कहना है प्रोड्यूसर राजाराम पाटीदार का।
प्रोड्यूसर राजाराम पाटीदार का नया सीरियल 'डोली अरमानों की' इन दिनों जीटीवी पर ऑन एयर है। जल्द ही उनकी साउथ की मूवी भी रिलीज होने वाली है। राजाराम पाटीदार इससे पहले डीडी-1 के डिटेक्टिव वागले, शगुन टीवी के 'सजना है मुझे' और 'जिंदगी शादी से पहले शादी के बाद, सब टीवी पर 'ये चंदा कानून है' और धमाल चैनल पर मैडम की पाठशाला।