भोपाल। सर्दी का सीजन शुरू होते ही सब्जियों के दामों में कमी आना शुरू हो गई है। हालांकि मौसमी सब्जियों के दाम अभी स्थिर हैं, लेकिन जल्द ही इनके दाम भी नीचे उतर आएंगे। वहीं, अभी शादियों का सीजन होने से सब्जियों के दाम अभी पूरी तरह नहीं उतरे हैं।
राजधानी के सब्जी बाजारों में इस समय सभी सब्जियों के दामों में पहले की अपेक्षा कमी आ गई है। कुछ समय पहले तक स्थिति यह थी कि सब्जी आम आदमी की पकड़ से बाहर हो गई थी। वहीं व्यापारियों का कहना है कि बारिश की वजह से सारी सब्जी बेकार हो गई थी और बाहर से सब्जी मंगावा रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। सब्जियों के दाम दिन-ब-दिन उतर रहे हैं, इससे लोगों की भीड़ सब्जी मार्केट में बढ़ीहै।
इनदिनों शादियों का सीजन भी चल रहा है, इससे कुछ सब्जियों के दाम स्थिर हैं, लेनिक अगले कुछ दिनों में सब्जियों के दाम पूरी तरह से एक जैसे हो जाएंगे और इस ठंड में सब्जियों का स्वाद जमकर लिया जा सकेगा। सब्जियों में अभी शिमला मिर्च 80 रुपए किलो, गिलकी 60 रुपए किलो, करेला 60 रुपए किलो, मटर 40 रुपए किलो और टमाटर 40 रुपए किलो आदि के दाम चढ़े हुए हैं।
वहीं नवबहार सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि यह मौसम सब्जी उत्पादन के लिए अनुकूल है, जिससे उत्पादन ज्यादा होगा। अगले हμते तक सभी सब्जियां सस्ती हो जाएंगी।