उमेश नेक्स/मंदसौर। आज पुलिस का ही यह हाल हो गया कि अपराधी उनकी ही रायफलें छीन कर भाग जाते है और पुलिस देखती रह जाती है ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा की बात और दावों की हवा तो अपने आप ही निकल जाती है...!
ऐसा ही कुछ हुआ मंदसौर के यशोधर्मन थाना क्षेत्र में जब इसी थाने के पुलिस वाले आरक्षक मुजफ्फर उद्दीन और एसएएफ के प्रधान आरक्षक अशोकसिंह मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे और उनका मुकाबला बदमाशों से हो गया।
पुलिस वालों के बताये अनुसार मामला यूं है कि जब वे अपने थाना क्षेत्र के गांधीनगर में अपनी मोटरसाइकिल पर बैठ गश्त कर रहे थे तब उन्होंने एक बगीचे के करीब सात आठ बदमाशों कों बैठा देखा तब उनसे उक्त पुलिस वालों ने पूछताछ की कोशिश कि फिर क्या बदमाशों ने पुलिस वालों कों ही नही छोड़ा और उन पर हमला कर दिया और उनकी रायफल्स छीन कर गायब हो गए।
पुलिस वालों ने बाद में अपने थाने पर इस बात की खबर की जिसके बाद थाने सहित पुलिस के आला अधिकारी मोके पर पहुँचे मगर तब तक बदमाश नों दो ग्यारह हो गए थे, तब से ले कर अब तक पूरे मंदसौर की पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है आस पास क्षेत्रों के तालाब कुंओं कों खंगाल रही है वो शायद इस लिए की कही बदमाश पुलिस की राइफल्स वहाँ फेक गए हो...?
संदिग्धो से पूछताछ...
पुलिस से राइफल्स छिनने का दम दिखाने के बाद अब तक बदमाश पुलिस के हाथ नही लगे है और उन्ही की तलाश में पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है चारों और सघन चेकिंग का दोर चल रहा है जगह जगह पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है बावजूद इसके अब तक न तो बदमाश पुलिस के हाथ लगे और न ही अब तक पुलिस की छिनी गयी रायफल्स मिली है...?
