बिना बल्ले के बेटिंग की भार्गव ने फिर भी आउट नही कर पाई कांग्रेस

योगेश सोनी/रहली। रहली विधानसभा के मतदाताओं ने सातवीं बार गोपाल भार्गव को जिताकर इतिहास रचा और 51 हजार से भी अधिक वोटो से राजतिलक कर प्रदेश में पचास हजारी क्लब में शामिल होकर टाप टेन में अपना नाम दर्ज कराने में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है।

इस परिणाम ने यह संदेश भी दिया कि ताकत पर प्यार अधिक भारी होता है। उल्लेखनीय है सातवीं बार चुनाव में विजयी रहै गोपाल भार्गव जो कि अपने अनूठे प्रयोग के लिये प्रदेष भर में हमेषा चर्चा में रहे है। वैसे देखा जाये तो उनका पूरा जीवन प्रयोगिक ही रहा है और यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि क्षण क्षण जीवी हैं भार्गव।

इस बार उन्होने बिना वोट मांगे चुनाव जीतने का प्रयोग किया और ऐतिहासिक सफलता भी पाई जहां तक चौधरी चरण सिंह की इतिहास में ऐसे प्रयोग करने की चर्चा है। पर यह तो प्रत्यक्ष है। बिना किसी प्रचार के  चुनाव जीतकर प्रदेष की राजनीती में अलग पहचान बनाई है। पर्चा भरने के बाद श्री भार्गव केवल एक बार सुश्री उमा भारती की सभा ओर 23 नवम्बर की सभा में नजर आये बाकी घर वैठे ही जनसंपर्क जारी रखा तथा घर पर मिलने आ रहै लोगों से फीडबैक लेते रहे।

संपर्क के नाम पर उनके पुत्र अभिषेक भार्गव और बाकी सर्मथक ही प्रचार में जुटे रहै। आज की राजनीती में एैसा मुमकिन नही है।जहां एक और प्रत्याषी घर घर संपर्क करने में जुटे थे वही श्री भार्गव घर से ही नही निकले और चुनावी रण में संभाग में सर्वाधिक वोटो से जीत दर्ज कराकर अपनी राजनेतिक मजबूती को जोरदार तरीके से प्रर्दषित किया है। इस प्रयोग को श्री भार्गव का जनता के प्रति भरोसा कहे या जनता का श्री भार्गव के प्रति भरोसा जो भी हो जीत भरोसे की ही हुई है।

कुल मिलाकर बिना बल्ले के ही श्री भार्गव पूरा मेच खेलते रहै लेकिन लाख जतन के बाद भी कांग्रेस उन्हें आउट नही कर पाइ्र ओर अधिक जोर अजमाईस में हर बाल चौके की बांउड्री पर जाकर रुकी जिससे हर बाल पर चौका ही लगा है मतगणना में  हर राउंड पर दो से चार हजार की बढत रही है। प्रदेष कांग्रेस ने भार्गव को अपने ही घर में घेरने की पुरजोर कोषिष की थी पर नतीजा सबके सामने है। आज के हालातों पर किसी शायर की पंक्तियां बिलकुल सटीक बैठती है-

‘‘सूरज निगलने की रची थीं साजिसे् पर वह खुद ही सूरज का निवाला हो गया‘‘

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!