भोपाल। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सफलता के बाद अब 'आप' मध्यप्रदेश में भी अपनी पार्टी को आजमाने के लिए तैयार हो चुकी है। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने को अपनी टीम तैयार कर रही है। हालांकि औपचारिक रूप से इस बात की घोषणा होना अभी बाकी है।
आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 12 जनवरी से अपनी स्वराज यात्रा शुरू कर रही है। यह यात्रा मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर रीवा जैसे तमाम महत्वपूर्ण शहरों में आयोजित की जाएगी।
हमेशा की तरह पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर फोकस करेगी और हो सकता है कि 'आप' हाल ही में हुए व्यापम घोटाले को अपनी स्वराज यात्रा में भी उछाले।
रविवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश सचिव ने कहा कि अभी तक हम दिल्ली चुनावों में व्यस्त थे। लेकिन अब हम मध्यप्रदेश में अपने काम में तेजी लाएंगे और स्वराज यात्रा में म.प्र में हुए तमाम घोटालों पर बात करेंगे।
हाल फिलहाल आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के 37 जिलों में काम कर रही है। इस सभी जिलों की मुख्य टीमों में तकरीबन 300 लोग पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।