ग्वालियर। गुड़गांव स्थित मेदांता हाॅस्पीटल व संत कंवरराम शिक्षा समिति डबरा तथा नव गठित पूज्य सिंधी जनरल पंचायत द्वारा संत कंवरराम स्कूल प्रांगण में लगे दो दिवसीय जांच एवं परीक्षण शिविर में मरीजों से न केवल जांच व पंजीयन के नाम पर अवैध बसूली की बल्कि मरीजों की जान से खिलवाड़ करने हेतु उन्हें एक्सपायरी डेट की दवाईयां भी थमा दी गईं।
निःशुल्क शिविर का विज्ञापन देकर जांच व रजिस्ट्रेशन के नाम पर करीब 600 लोगों से जमकर बसूली की गई और संस्था के पैसों का भी दुरूपयोग करते हुये, कई अनावश्यक खर्च किये गये, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर मेदांता के प्रमुख डाॅक्टर नरेश त्रेहान व गैस्टोलाॅजी विशेषज्ञ रंधीर सूद, डाॅ0 पंकज वाजपेयी, डाॅ0 एनपी गुप्ता व अन्य प्रमुख डाॅक्टरों के नाम देखकर करीब 6 सैकड़ा से अधिक लोगों ने शिविर में रजिस्ट्रेशन कराये। 100 रूपये प्रति रजिस्ट्रेशन व 200 रूपये खून जांच के नाम पर बसूले गये।
निःशुल्क जांच का विज्ञापन देखकर लोग आये और इतने बड़े डाॅक्टरों के नाम देखकर वापिस लौटने की वजाय पैसे देना मंजूर किया। कुछ लोग वापिस भी गये। परंतु लोगों को शिक्षा समिति की धोखाधड़ी का पता तब लगा, जब इनमें से कोई डाॅक्टर नहीं आया।
इन डाॅक्टरों से दिल्ली गुड़गांव में मिलने के लिये समय व पैसों का अभाव होने के कारण लोगों ने रजिस्ट्रेशन व जांच के नाम पर शिक्षा समिति प्रबंधकों को पैसे देना कड़बे मन से मंजूर किये, कुछ गरीब महिलायें तो इलाज के लिये आकर वापिस लौट गईं, इतना ही नहीं समिति के कार्यक्रम संयोजक जो स्वयं हेपेटाइटिस बी के रोगी हैं, एक्सपायरी डेट की दवाईयाँ देकर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया। रवि जैन नामक जागरूक व्यवसायी ने बताया कि उसकी मां शशि जैन 63 वर्ष को हार्ट की तकलीफ के चलते कैंप में दिखाया वहां से डाॅ. रेडी कंपनी की दवाईयां बांटी जा रही थीं मरीज को रोजट-10 नामक दवा दी गई, जो एक्सपायरी थी।
ऐसा ही एक मामला रूपेश जैन के साथ भी हुआ, उक्त लोगों ने मीडिया के लोगों को साथ लेकर शिविर में पहुंचे और हंगामा कर दिया। इस हंगामे के बाद डाॅक्टर एवं संयोजक शिविर छोड़कर मीडिया से बचते हुये भाग निकले। कार्यक्रम संयोजक एवं समिति द्वारा की गई धोखाधड़ी एवं मरीजों की जान से खिलवाड़ किये जाने पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने एवं गिरफ्तारी की मांग की है।
पूर्व में भी यह संस्था विवादित रही है काॅलेज की 300 छात्राओं से रेग्युलर फीस लेकर उन्हें प्रायवेट हैसीयत से पेपर देने को मजबूर किया। धोखाधड़ी एवं आर्थिक अपराध होने के बाद भी कार्यवाही न होना कई संदेहों को जन्म देता है। कई लोग अब मुखर होकर सामने आये हैं कि कैंप की इजाजत ली कि नहीं। डाॅक्टरों द्वारा बांटी जाने वाली दवाईयां उचित मानकों की थी या नहीं। निःशुल्क विज्ञापन देकर और बड़े डाॅक्टरों के नाम देकर अवैध बसूली की गई क्या उचित थी ? गरीब मरीजों को पैसे के अभाव में लौटाया गया। भाई-भतीजा बाद एवं संस्था के पैसों को दुरूपयोग का मामला भी चर्चा में हैं। क्षेत्रीय पीडि़त नागरिकों ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव आर्थिक अपराध शाखा, जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।
एसपी ने किया पत्रकार दूरभाष निर्देशिका सहूलियत का विमोचन
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मध्यप्रदेश पत्रकार संघ द्वारा मीडिया सेंटर पर आयोजित पत्रकार दूरभाष निर्देशिका सहूलियत के 13वें संस्करण का विमोचन करते हुये, मुख्य अतिथि की हैसीयत से संबोधित करते हुये कहा है कि दूरभाष निर्देशिका आमजन के लिये पथ प्रदर्शक का काम करती रहेगी। ऐसी सुविधा से आज के युग में कोई भी साधनविहीन नहीं होना चाहता।
प्रेस को हमारे देश में चैथा स्तंभ माना जाता है। प्रेस पुलिस, प्रशासन को समाज में काम करने के लिये, आइना दिखाने का काम भी बखूबी करता रहा है। ऐसा सार्थक प्रयास समय के प्रवाह के साथ-साथ आगे भी जारी रहना चाहिए। अध्यक्षता भांडेर विधायक घनश्याम पिरोनियां ने की श्री पिरोनियां ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, श्री चैधरी ने प्रकाशन में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक जनसंपर्क डाॅ0 एचएल चैधरी व समाजसेवी किशन मुदगल संघ के संस्थापक राजेश शर्मा, डाॅ0 केशव पांडे, सुरेश दंडौतिया, राजेन्द्र श्रीवास्तव, जोगेन्द्र सेन, श्याम पाठक, सुरेन्द्र माथुर, राजीव अग्रवाल, डीके जैन, रवि शेखर, एस.एस, सिकरवार, संतोष जैन, महेन्द्र कुशवाह, बालेन्द्र मिश्र, शाबिर अली, सुभाष अरोरा, हरीश उपाध्याय, डी.के जैन, अशोक पाल आदि उपस्थित थे।
डकैत के चंगुल से अपहृत किसान मुक्त
ग्वालियर। डकैतों द्वारा मुरैना के पहाड़गंज थाना क्षेत्र में खांडोली गांव के पास से अपहृत पंचमसिंह धांकड़ नामक व्यक्ति को पुलिस ने एक सूचना पर से नहर के पास से अपने कब्जे में ले लिया। पूंछताछ के दौरान पंचमसिंह ने बताया कि अज्ञात पांच बदमाश हथियार की नोंक पर सुबह के समय शौच जाते समय उसे अपहरण कर राजस्थान की ओर ले गये थे, पंचम ने बताया कि खाना खाने के बाद सभी डकैत सो गये थे। मध्य रात्रि में जब सभी डकैत गहरी नींद में सो रहे थे तो वह दबे पांव वहां से भागकर निकल आया। पुलिस के गले यह कहानी नहीं उतर रही है। थाना प्रभारी पहाड़गढ़ बादामसिंह का कहना है कि अपहृत पंचमसिंह नहर किनारे खड़ा हुआ मिला है, जो कहानी भागने की बता रहा है वह गले नहीं उतर रही है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटे के गुम होने के गम में पिता ने लगाई फांसी
ग्वालियर। दतिया के रामनगर काॅलौनी क्षेत्र में रामस्वरूप यादव सेवानिवृत पुलिस हैड कांस्टेबल ने पिछले सात दिनों से उसके पुत्र कपिल यादव के गायब होने पर दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करली उसने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट की थी, पुलिस उसे ढूंढ़ने में असफल रही थी। इस पर रामस्वरूप ने फांसी लगा ली।
तीन माह में बने एस्केलेटर
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर के काम की धीमी गति को देखते हुये, रेलवे के ब्रिज विभाग ने निर्माण करने वाली कंपनी को स्पष्ट निर्देश देते हुए किसी भी स्थिति में मार्च तक काम पूरा करने के निर्देश दिये हैं, निर्माण करने वाली कंपनी नोयडा की गेलवाने इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने निर्देश के बाद एस्केलेटर के काम की गति बढ़ा दी है। कंपनी द्वारा स्टेशन पर गार्डर लगाने का काम पूरा कर लिया है, अब एस्केलेटर लगने के दौरान ब्लाॅक नहीं लिया जायेगा।
सर्दी से हुई पहली मौत
ग्वालियर। झांसी रोड़ थाना क्षेत्र में थीम रोड़ पर फुटपाथ किनारे एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस ने लाश को देखा तो भिखारी की निकली। पुलिस ने तत्काल एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई, जांच के दौरान पता चला कि मौत के पीछे ठंड ही एक मात्र कारण हैं। पुलिस ने मृतक की लाश की शिनाखत के प्रयास शुरू कर दिये हैं।