भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला के साथ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग, महीनों बंधक बनाकर रखने और मानसिक प्रताड़ना देने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाउसिंग रोड कॉलोनी, देवकी नगर, करोंद की रहने वाली उषा (परिवर्तित नाम) ने एमपी नगर थाना में नवीन शर्मा पिता रामदयाल (21 वर्ष) निवासी-सीहोर, और उसके भाई संतोष (24 वर्ष) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीडिता ने अपनी शिकायत में बताया है कि, उसका और उसके पति के तलाक का केस भोपाल में कोर्ट में विचाराधीन है। नवीन और नीलेश आपस में दोस्त थे जिस वजह से उसका घर आना जाना होता रहता था। 4 अगस्त को नवीन उसके घर पहुंचा और उसे अपनी कार से यह कहकर भोपाल ले आया कि तलाक के केस में वह उसकी मदद करेगा।
भोपाल पहुंचने के बाद नवीन उसे कोर्ट के नजदीक चिनार पार्क में ले गया जहां बैठकर कुछ देर बातें की और फिर कोल्डड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे वह बेसुध हो गई। जब उसे होश आया तो उसे अपने साथ बलात्कार होने का आभास हुआ। जब उसने विरोध दर्ज कराया और पुलिस में जाने की बात कही तो आरोपी बोला कि उसने पीडिता का अश्लील वीडियो बना लिया है अगर उसने हल्ला मचाया या पुलिस में शिकायत की तो वह उसे सार्वजनिक कर देगा और उसे बदनाम कर देगा।
इस घटना के बाद नवीन ने करोंद में एक कमरा किराए पर लिया और उसे वहीं बंधक बनाकर रखा और महीनों उसके साथ बलात्कार करता रहा। इस दौरान वह जब भी विरोध करती वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसका मुंह बंद कर दिया जाता। पीडिता ने नवीन के भाई संतोष पर धमकाने, अड़ीबाजी दिखाने और वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसे ऎंठने का आरोप भी लगाया है।
पीडिता के मुताबिक आरोपी उसे बदनाम न करने और वीडियो सार्वजनिक न करने के एवज में करीब दो लाख रूपए ले चुके हैं। पीडिता ने रविवार को एमपी नगर थाने में पूरे प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाशना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए और फरार चल रहे हैं।