दतिया। भुगतान को लेकर चल रहे विवाद में स्थानीय लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय में एक ठेकेदार द्वारा उपयंत्री को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
कोतवाली पुलिस ने उपयंत्री के आवेदन पत्र की जांच उपरांत शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। लोक निर्माण विभाग में पदस्थ उपयंत्री महेंद्र सिंह पुत्र बालिकराम कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को आवेदन दिया था कि ठेकेदार कुलदीप अवस्थी निवासी शारदा बिहार कॉलोनी ने आफिस में आकर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। रोकने पर अवस्थी ने कमरे में बंदकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। उपयंत्री ने यह घटना 18 दिसंबर की होना बताया है।