मंडीदीप/भोपाल। मंडीदीप में शनिवार को कार्मल कॉन्वेंट स्कूल रतनपुर के दूसरी कक्षा के छात्र का अपहरण कर लिया गया। बच्चे के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं। अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। हालांकि, मंडीदीप पुलिस ने अपहरण की बात से इनकार करते हुए गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक छात्र शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद घर के बाहर खेल रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे जब परिजन उसे देखने घर से बाहर निकले तो वह गायब था। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो परिजन मंडीदीप थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई।
शनिवार देर रात करीब दो बजे बदमाशों ने परिवार को फोन कर दस लाख रुपए फिरौती की मांग की है। आरोपियों ने यह रकम पहले इटारसी में देने की बात कही थी। सूत्रों के मुताबिक बच्चे के परिजन इटारसी पहुंचे लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उन्हें वहां से बैतूल और सारनी में बुलाया। वे वहां भी गए, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला।