भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी 13 दिसंबर को इंदौर के अल्प प्रवास पर रहेंगे। आप इंदौर में आयोजित सिंधी समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
श्री लालकृष्ण आडवाणी 13 दिसंबर को विशेष विमान द्वारा प्रातः 11.30 बजे दिल्ली से चलकर दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेंगे। 1.30 बजे अभय खेल प्रसाल, इंदौर में 20वें अंतर्राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन का शुभारंभ कर सिंधी समाज को संबोधित करेंगे। तत्पष्चात सायं 4.15 बजे इंदौर से विषेष विमान द्वारा दिल्ली रवाना होंगे।