भोपाल। कांग्रेस के महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अब लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनका कहना है कि उनके वनवास के 10 साल पूरे हो गए हैं। अब वो मध्यप्रदेश में कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार है।
गौरतलब है कि 2003 में मप्र विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद सिंह ने 10 वर्ष तक चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने आए सिंह ने कहा कि जिस संसदीय क्षेत्र से पार्टी उन्हें टिकट देगी, वे वहां से कांग्रेस को जिताएंगे। सूबे में कांग्रेस की करारी हार की बाबत उन्होंने कहा कि वह खुद भाजपा की जीत से आश्चर्यचकित हैं। राज्य सरकार घोटाले में गले तक डूबी है। सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं जनता को नहीं मिली हैं।
सिंह ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को प्रदेश सरकार अपना लेबल लगाकर जनता के बीच ले गई। वहीं कांग्रेस जनता को सच्चाई बताने में विफल रही।