शिक्षकों के समर्थन में विधायक जायसवाल ने लिखा सीएम को पत्र

कटनी। मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल ने शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए उनके निराकरण के लिए सीएम को पत्र लिखा है। विगत दिनों शिक्षकों ने विधायक से समर्थन की मांग की थी।

विगत दिवस कटनी मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल से भेंट कर शिक्षकों की मुख्य समस्यायें जिसमें सहायक शिक्षकों को वेतन मान के अनुरूप पदनाम देने आदि के संबंध में षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी एवं जिला सचिव विभाष दुबे द्वारा मुख्य मंत्री के नाम विधायक महोदय के माध्यम से ज्ञापन दिया गया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये माननीय विधायक महोदय द्वारा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को पत्र लिखा गया है तथा उसकी प्रति जिलाध्यक्ष को दी गई है।

विधायक की शिक्षक हितैषी त्वरित कार्यवाही पर शिक्षक संघ के पदाधिाकारियों में प्रसन्नता व्याप्त है। शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिये कृत संकल्पित जिला शाखा कटनी के अध्यक्ष सुरेष त्रिपाठी सचिव विभाष दुबे संगठन मंत्री के0आर0 दुबे ने शिक्षा मंत्री माननीय पारस जैन एवं षिक्षा राज्य मंत्री माननीय दीपक जोषी मध्य प्रदेष शासन के नाम सहायक षिक्षकों की पदोन्नति एवं षिक्षकों को वृत्तिकर से मुक्त करने आदि ज्ञापन बडवारा विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री माननीय मोती कष्यप जी को दिया गया है।

जिस पर विधायक महोदय द्वारा कार्यवाही का आष्वासन दिया गया है इन कार्यवाहियों पर संगठन के सुरेन्द्र तिवारी, प्रदीप जैन, आर0के0 गुरूद्वान, लाल जी उरमलिया, कृष्णकुमार उरमलिया, अष्वनी गर्ग,उमेष पटेल, मीना जैन, विध्येष दुबे, सुरेन्द्रनाथ, मौजीलाल, संजय मिश्रा, कमलेष पाठक, के.एन.बुनकर, श्रीमति सुभद्रा सिंह, आर0एल0दुबे, उर्मिला कुलस्ते, पुष्पलता दुबे, अरबिद दुबे, श्रीाकांत द्विवेदी, राजेन्द्र राय, सीताचरण, देवी ंिसह, भारत ंिसह, डाॅ0 दिलीप त्रिपाठी, राजेष पाण्डेय, रोहित दुबे, विजय पटेल, जुगल चैरसिया, धर्मेंन्द्र मिश्रा, संतराम उपाध्याय, राजा भैया सोनी, वीरेन्द्र गौतम, पीताम्बर शुक्ला, अम्ृतलाल दुबे, कमलेष पाठक, उमाषंकर तिवारी, देवेन्द्र मिश्रा, गोविन्द मरावी, विनोद तिवारी, संतोष मिश्रा, बलिराम राय, बदना, श्वेता राय, अर्पणा चैरसिया, श्रृद्धांजलि शुक्ला, आदि ने  माननीय विधायकों के प्रति षिक्षक हितैषी त्वरित कार्यवाहियों का स्वागत किया ।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!