ठेकेदार को मारकर लाश पेड़ पर टांग दी

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से लापता एक ठेकेदार को मारकर बागली में पेड़ से टांग दिया गया। बताया जाता है कि बागली के जंगल में ठेकेदार की पांच दिन पुरानी लाश मिली है।

संदिग्ध हालत में मिली लाश को लेकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस शव का इंदौर में ही पीएम करा रही है। परिवार वाले भी हैरान हैं कि वह युवक घर से इतनी दूर बागली कैसे पहुंच गया? पुलिस का अनुमान है रंजिश के चलते योजना बनाकर यह हत्या की गई।

पुलिस के अनुसार हुकमचंद पिता नानूलाल विश्वकर्मा (37) निवासी नगीन नगर का शव गुरूवार को बागली पुलिस इंदौर लेकर आई थी। हुकमचंद के भाई ओमप्रकाश ने बताया कि 26 नवंबर को वे बिना किसी को कुछ कहे कहीं चले गए थे। जब तलाशने पर कोई सफलता नहीं मिली तो एरोड्रम पुलिस को सूचना दी थी। एरोड्रम पुलिस हुकमचंद की तलाश कर रही थी कि गुरूवार को बागली पुलिस का फोन आया और एक लाश के वहां पर मिलने की बात कही। इस पर पहुंचे तो लाश हुकमचंद की थी। लाश चार से पांच दिन पुरानी थी और खराब होना शुरू हो गई थी।

ओमप्रकाश ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि हुकमचंद बागली कैसे पहुंचा। वह सिविल कांटे्रक्टर है। सारा कामकाज इंदौर में ही है। बागली में कोई है भी नहीं जिसके पास वह जा सके। उन्हें किसी पर शंका नहीं है, लेकिन मामला संदिग्ध मान रहे हैं। उन्होंने भाई के साथ आशंका की साजिश जताई है। बागली पुलिस के अनुसार शव की हालत काफी खराब थी, कहना मुुश्किल है कि उसने आत्महत्या की है या फिर हत्या हुई है। एमवायएच में पीएम हो रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

शराब की बोतल मिली
शव के पास से एक बैग मिला है, जिसमें टी शर्ट और जैकेट रखा हुआ है। शराब की बोतल मिली है, हालांकि बोतल खुली नहीं हुई थी। कोई गाड़ी नहीं मिली है। समझ से परे ही कि अकेला वह पैदल ही इतना दूर कैसे आया। इसी के चलते यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह किसी के साथ गाड़ी से वहां पर आया होगा और उसकी हत्या कर दी गई और शव को पेड़ पर काफी ऊंचा टांग दिया।

मोबाइल नंबर से हुई शिनाख्त
जंगल में पेड़ से लटकी लाश देखकर वन विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी थी। लाश पुरानी होेने के कारण खराब होने लगी थी। इसी के चलते उसकी जेब में रखा मोबाइल भी खराब हो गया था। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उन्हें किसी जयनारायण का नंबर मिला। जयनारायण से ओमप्रकाश का नंबर पुलिस को मिला और पुलिस ने ओमप्रकाश को फोन कर शिनाख्त कराई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!