कटनी। नई सरकार के गठन के बाद शिक्षकों ने अपनी मांगों के संदर्भ में सीएम का ध्यान दिलाने के लिए शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन स्थानीय विधायक को सौंपा।
आज नई सरकार के गठन पर माननीय मुख्यमंत्री को संदीप जायसवाल विधायक मुड़वारा के माध्यम से बधाई देते हुये छात्र शिक्षा एवं शिक्षक हित में सहा.शिक्षकों को वेतन मान के अनुरुप पदनाम देने, पूर्व वर्षों के अनुसार कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता को शिथिल कर छात्रवृत्ति का भुगतान करने, शिक्षा विभाग में संविदा नियुक्ति के स्थान पर नियमित नियुक्तियां करने तथा प्राचार्य विहीन हाई/हायरसेकेंडरी शालाओं में वरिष्ठ व्याख्याताओं को पूर्ण कालिक प्राचार्य की पदस्थापना होने तक प्रभारी बनाने आदि बिंदुओं पर ज्ञापन जिले के अध्यक्ष पं.सुरेष त्रिपाठी एवं जिला सचिव व संभागीय प्रवक्ता विभाष दुबे के नेतृत्व में सी.एम. के नाम विधायक कटनी के माध्यम से दिया गया।
आज 2 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर नई बस्ती कटनी में सम्पन्न जिला शाखा कटनी की आवष्यक बैैठक में शिक्षकों की समस्याओं के एकत्रिकरण आदि निर्णय लेते हुये राजाभैया सोनी को बड़वारा तहसील का कार्यकारी अध्यक्ष, देवी सिंह को रीठी तहसील का कार्यकारी अध्यक्ष एवं पीयूष सिंह प्राचार्य भदौरा 1 को बड़वारा विकासखंड शाखा का कार्यकारी अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जिला संगठन मंत्री के.आर.दुबे, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, जिला प्रवक्ता गौरीषंकर पाण्डेय, रीठी तहसील अध्यक्ष भारत सिंह, कटनी तहसील अध्यक्ष राजेष पाण्डेय, बहोरीबंद तहसील अध्यक्ष दिलीप त्रिपाठी, ढीमरखेड़ा तहसील अध्यक्ष गोविंद सिंह मरावी, बड़वारा तहसील अध्यक्ष डाॅ.विजय पटेल, बरही तहसील अध्यक्ष संतराम उपाध्याय, वि.गढ़ तहसील अध्यक्ष रोहित दुबे, आदि ने अपने-अपने उद्बोधन व्यक्त करते हुये जिले में विशाल शिक्षक सम्मेलन प्रतिभा पर्व के पश्चात आयोजित करने की मांग रखते हुये उक्त नियुक्त पदाधिकारियों को सक्रियता के साथ संपूर्ण ऊर्जा के साथ शिक्षक हित में संलग्न होने हेतु प्रेरित किया।
संगठन के द्वारा उक्त नियुक्तियों पर व नवनिर्वाचित कटनी विधायक संदीप जायसवाल जी को शिक्षक हितैषी ज्ञापन दिये जाने पर जिले के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार उरमलिया, अर्पणा चैरसिया, अरविंद दुबे, अरविंद तिवारी, चैतेन्द्र सिंह, नवल पुरवार, आर.एल.दुबे, एस.एस.0परते, सीताचरण रजक, श्रीकांत द्विवेदी, डाॅ.विंध्येष दुबे, मौजीलाल, सुरेन्द्रनाथ मिश्रा, उर्मिला कुलस्ते, आर0के0 गुरूद्वान, सुरेन्द्र तिवारी, कल्पना व्यास, मीना सोनी, महेन्द्र सिंह, संतोष सोनी, विष्णु विष्वकर्मा, तीरथ पटेल, हंसराज, तारा दुबे, अर्चना त्रिपाठी, संतोष मिश्रा, विनोद तिवारी, कल्याण तिवारी, वीरेन्द्र गौतम, शत्रुघ्न पाण्डेय, लवकुष दुबे अमृतलाल दुबे आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुये षिक्षक हित में विधायक व संगठन से सतत प्रयासषील होने की अपेक्षा की है।