बैतूल। आवेदन, ज्ञापन, प्रदर्शन करने के बाद भी जब अध्यापकों को वेतन नहीं मिला तो उन्होंने रविवार दोपहर अभिनंदन सरोवर में सांकेतिक जल सत्याग्रह किया। वेतन नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन रूप से जल सत्याग्रह किया जाएगा। अध्यापकों ने चेतावनी दी कि वे आत्मदाह करने से भी नहीं चुकेंगे।
अभिनंदन सरोवर में दोपहर के समय एक दर्जन अध्यापकों ने अर्घनगA होकर वेतन की मांग को लेकर सांकेतिक जल सत्याग्रह किया। अध्यापकों ने नारेबाजी कर वेतन, चुनाव का मानदेय और सम्मान की राशि दिलाने की मांग की। अध्यापक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि अजाक विभाग के स्कूलों में पिछले चार माह से अध्यापकों को वेतन नहीं मिला है। अध्यापक शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि आवेदन, ज्ञापन और प्रदर्शन करके थक चुके हैं।