ग्वालियर। निकटवर्ती भिंड जिले के गोहद कस्बे में बरेथरा वार्ड 13 निवासी सुदामा पुत्र रामरतन बाथम ने पत्नी द्वारा दहेज एक्ट लगवाने और ससुरालजनों द्वारा पैसों की मांग राजीनामे के लिये करने पर परेशान होकर फांसी पर लटक कर जान दे दी।
मृतक के पिता रामरतन गोहद थाने में लिखित रिपोर्ट की है कि करीब आठ साल पहले सुदामा की शादी ग्वालियर के एक परिवार में हुई थी। एक साल पहले पति पत्नी के बीच अनबन हो गई, इसके चलते शादी के सात साल बाद पत्नी ने दहेज एक्ट का झूंठा आरोप लगा दिया। इसके बाद परिवार में संकट शुरू हो गया कुछ समय बाद बहू के पिता ने 2 लाख रूपये राजीनामे के लिये मांगे। जिस पर से मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।