ग्वालियर समाचार: ग्वालियर से ताल ठोकेंगे नरेन्द्रसिंह तोमर

ग्वालियर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर तीसरी बार प्रदेश मंे लगातार सरकार बनाने के बाद ग्वालियर में प्रथम नगर आगमन पर जो मेलमिलाप का समय दिया।

उससे इस बात के संकेत मिलते हैं आगामी लोकसभा चुनाव में वे ग्वालियर सीट से आने की तैयारी में हैं। हालांकि वे इस मामले में खुलकर कुछ नहीं बोले लेकिन उनकी कार्यशैली और मेलमिलाप से संसदीय क्षेत्र ग्वालियर में सुगबुगाहट शुरू हो गई है, हालांकि बीजेपी पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष के ग्वालियर दौरे को लोकसभा चुनाव से जोड़कर कतई नहीं देखते। 

भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश गुप्ता का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष श्री तोमर चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद कार्यकर्ताओं और आमजन का आभार ज्ञापित करने आये थे, इसी कारण उन्होंने ग्वालियर और यहां के लोगों को भरपूर समय दिया। वे कुशल संगठक हैं और उन्हें भलीभांति मालूम हैं कि कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार कैसे होता है। वैसे भाजपा में सबसे उपयुक्त नाम नरेन्द्रसिंह तोमर का ही सामने आता है। इस सीट से यदि तोमर लड़ते हैं तो भिंड, मुरैना, गुना, शिवपुरी क्षेत्र में भी वे पर्याप्त समय दे पायेंगे तथा प्रदेश की अन्य सीटों पर भी जाने आने का समय प्रचार के लिये मिल सकेगा।

10 हजार का इनामी गिरफ्तार

ग्वालियर। पूर्व जनपद अध्यक्ष रामप्रकाश यादव और उसके बेटे की हत्या के मामले में फरार 10 हजार के इनामी कल्याण यादव को मुरार पुलिस ने डकैती की योजना के मामले में गिरफ्तारी की गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के अनुसार घाटीगांव क्षेत्र में लूट की कोशिश में दर्ज हुये, एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एस.पी. के अनुसार कल्याण सिंह यादव निवासी मोहनपुर डबल मर्डर में नामजद आरोपी है, लेकिन इस मामले में उसकी गिरफ्तारी पर माननीय उच्च न्यायालय ने स्टे आॅर्डर दे रखा है। उच्च न्यायालय के आॅर्डर का सम्मान करते हुये, कल्याणसिंह की गिरफ्तारी हत्या की बारदात के बाद लूट की कोशिश में दर्ज हुये एक मामले में की गई है। उल्लेखनीय है कि जीवाजी क्लब में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे मोहनपुर निवासी रामप्रकाश यादव और परिजनों को सचिन तेंडुलकर मार्ग पर तीन कारों में सवार हथियार बंद लोगों ने रामप्रकाश यादव और उनके बेटे की हत्या कर दी थी। इस मामले में दर्जन भर आरोपी बनाये गये थे, गजेन्द्र यादव की ओर से उच्च न्यायालय की शरण लेने से डबल मर्डर के मामले में गिरफ्तारी पर रोक का स्टे आॅर्डर ले लिया था।

नगरीय निकायों में अपना सेटअप लागू होगा: विजयवर्गीय

ग्वालियर। म.प्र. के नगरीय प्रशासन विकास आबास एवं पर्यावरण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगरीय निकायों का अपना सेटअप लागू होगा। और प्रतिनियुक्ति वालों की शीघ्र छुट्टी की जायेगी। ग्वालियर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते समय इंदौर विधायक, रमेश मैदोला भी उनके साथ थे। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि विकास के जोनल प्लान के लिये एक नया खाका तैयार किया जायेगा। जिसमें नगरीय निकायों के अधिकारी शामिल होंगे। विकास कार्यों से पहले सड़क, सीवर व अन्य पाइप लाइन के काम पूर्व से ही करा लिये जायें, ताकि सड़क बनने के बाद खुदाई न हो। इस प्लान से समय और पैसे की बर्बादी रूकेगी। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में कम्प्यूटर सेटअप भी शीघ्र तैयार किया जायेगा। जिसमें सम्पत्तिकर, जलकर व अन्य कर जमा करने की सुविधा एक ही जगह मिलेगी। एक अन्य सवाल के जबाब में बताया कि दिल्ली में कांग्रेस ने मोदी की लोकप्रियता से घबराकर आपका साथ दिया है। म.प्र. में आपकी कोई संभावना नहीं हैं, इससे पूर्व शिवपुरी में खराब मौसम के कारण उतरे उनके हेलीकाॅप्टर के बाद सर्किट हाउस पहुंचे, विजयवर्गीय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी राजनीति के सूमो पहलवान हैं। आप पार्टी के कुमार विश्वास बच्चे हैं, उन्होंने शिवपुरी विधायक और प्रदेश की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिवपुरी विधायक और मंत्री के कार्यकाल में शिवपुरी विकास के नये कीर्तिमान गढ़ेगा।

‘‘आप’’ ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

डबरा। दिल्ली के बाद म.प्र. में भी ‘‘आप’’ का संगठन खड़ा होता जा रहा है आप के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अनुराग चैधरी को ज्ञापन सौंपकर सिविल अस्पताल में डाॅक्टरों की कमी व दुर्घटना या डिलेवरी में गंभीर अवस्था ग्वालियर रिफर करने की परंपरा पर रोक लगाने दवाईओं की व्यवस्था करने, पदस्थ विशेषज्ञों की नियुक्ति करने तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधायें बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में रतन दुबे, राजेन्द्र गुप्ता, सुजीत अग्रवाल, अतुल जैन, रूपेश जैन, राहुल साहू, करतारसिंह, प्रतीक बिजपुरिया, रामनिवास रजक आदि शामिल हैं।

हत्या के चार आरोपियों को आजीवन कारावास

डबरा। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश लखनलाल गर्ग ने हत्या के मामले में चार आरोपियों को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और धारा 201 के तहत तीन-तीन हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है। इस मामले में एजीपी अशोक कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि 27 मई 2009 को गुरूपालसिंह 22 निवासी ढीमर मोहल्ला का शव समूदन स्थित गुरूद्वारे के पास मिला था। जिस पर उसके भाई जसपाल सिंह की सूचना पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जगतारसिंह, बलकारसिंह, मंदीप कौर, काजू उर्फ कारज सहित गुरू सेवक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में लिप्त नाबालिग गुरू सेवक को बाल न्यायालय भेज दिया गया है।

तानसेन समारोह: बूंदों के साथ सुरों का सरगम

ग्वालियर। तानसेन की जन्म स्थली बैहट की फिजायें खराब मौसम के बाद भी सुरों के सरगम से गूंजती रहीं तानसेन समारोह की महफिल में दिल्ली की गायिका रमणीक सिंह ने झिलमिल नदी के किनारे घनी और मनोरम अमराई के बीच सदी संगीत सभा में डमरू वाले भगवान शंकर के मंदिर के समीप आकर्षक मंच पर बड़े ख्याल छोटा ख्याल और अंत में गुरूवाणी सुनाकर रसिक श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इंदौर घराने की विख्यात गायिका रमणीक ने गुरूवाणी शब्द जिसके सिर ऊपर तुम स्वामी सो दुख कैसा पावे सुनाकर सभी का मन मोह लिया। तबले पर सलीम अल्लाह वाले सारंगी पर मजीद खांन हारमोनियम पर विनीत मिश्रा ने संगत की। ग्वालियर घराने के गायक डाॅ0 प्रभाकर गोहदकर की शिष्या भाग्य श्री मिलिन्द सहस्त्र बुद्धे की प्रस्तुति के दौरान बरखा रानी ने अपनी आमद दर्ज करा दी। उनके साथ तबले पर संतोष मुसरकर और हारमोनियम पर नवनीत कौशल ने संगत दी।

महाभारत के भीम: सौरभ गुर्जर का ग्रह नगर में भव्य स्वागत

डबरा। स्टार प्लस के महाभारत धारावाहिक के पात्र भीम का रोल निभाने वाले डबरा निवासी सौरभ गुर्जर का उक्त धारावाहिक में काम करने के बाद पहलीबार नगर आगमन पर नगर में उत्साही समर्थकों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों सुभाषगंज, जवाहरगंज, सराफा बाजार तिवारीपुरा, सुमंगला स्कूल रोड़, ठाकुर बाबा रोड़, चीनोर रोड़ होती हुई गुजरी। शोभा यात्रा में अपने लाड़ले सौरभ गुर्जर का नगरवासियों ने फूल माला डालकर तिलक कर व मिष्ठान बांटकर स्वागत किया। सौरभ गुर्जर ने नये वर्ष पर सभी को शुभकामनाऐं दीं। युवा नेता सुनील शिवहरे, चिंटू तोमर और सैकड़ों कार्यकर्ता तथा कई वाहन शोभा यात्रा में शामिल थे।

बाल-बाल बची सचखण्ड एक्सप्रेस

ग्वालियर। प्लेट फाॅर्म नं. 2 पर रेल फैक्चर हो जाने से सचखण्ड एक्सपे्रस बाल-बाल बच गई, करीब 2 घंटे तक यातायात 2 नं. प्लेटफाॅर्म बंद रहा नादेड़ से अमृतसर जाने वाली सचखण्ड एक्सपे्रस आने ही वाली थी कि पटरी टूटी होने की जानकारी मिलने पर इस प्लेट फाॅर्म नं. 3 पर लाया गया। ट्रैक सुधारने में इंजीनियर विभाग को 2 घंटे लगे। तापमान गिरने से पटरियां टूटना सर्दी में शुरू हो जाता है, इस हेतु मंडल द्वारा विशेष सावधानी बरती जा रही है।

यूपी के धान के ट्रकों पर लाखों रूपयों का जुर्माना

डबरा। कृषि उपज मंडी में बनाये गये समर्थन मूल्य के कांटों पर किसानों की जगह व्यापारियों का धान तुलने की शिकायत पर एसडीएम अनुराग चैधरी के निर्देशन में यूपी से ट्रक भरकर धान लाये आठ ट्रकों को पकड़ा गया था। मंडी प्रशासन ने कुल 2 लाख 28 हजार रूपये और निराश्रित राशि के 4480 रूपये जुर्माना लगाया है। अन्य विभागों द्वारा भी कार्यवाही की जा रही है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं लग सका कि किस व्यापारी ने धान इटावा, औरैया आदि क्षेत्रों से मंगाई थी और म.प्र., उ.प्र. के बेरियलों को बिना कागजों के कैसे पास कर डबरा धान आ गई।

जेएएच: घायलों के उपचार को नहीं थी दवा उपलब्ध

ग्वालियर। शासन द्वारा चलाई जा रही सरदार बल्लभ भाई पटेल निःशुल्क दवा वितरण योजना घायलों के लिये परेशानी का सबब बन गई है। घाटीगांव में ट्रक टेम्पो ट्रैक्स तथा पुरानी छावनी में बस डंफर भिडं़त में दो लोगों की मौत और 22 लोगों के घायल होने पर घायलों को तुरंत जयारोग्य अस्पताल जेएएच में पहुंचाया गया। इतनी संख्या में घायलों के ट्राॅमा सेंटर में पहुंचते ही दवाईयों की कमी से अफरा-तफरी मच गई रेडक्राॅस सोसायटी को जानकारी दे दी गई थी। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों की स्वीकृति का बंधन होने से दवायें उपलब्ध नहीं हो सकीं। हालात के देखते हुये अस्पताल प्रबंधन ने एलपी के जरिये दवायें मगाई, जबकि कुछ दवायें रेडक्राॅस द्वारा उपलब्ध की गई। सबाल यह है कि आखिर इस निःशुल्क दवा वितरण योजना का औचित्य क्या है, यह सवाल घायलों के परिजन पूंछ रहे थे।

चुनाव खत्म, बिजली कटौती शुरू

ग्वालियर। कड़कड़ाती सर्दी शुरू होते ही और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही बिजली कंपनी के अधिकारियों ने चुनाव के बाद बिजली कटौती शुरू कर दी है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। डबरा एवं ग्वालियर के अनेक क्षेत्रों में बिजली कटौती से हजारांे लोग परेशान हैं, बिना सूचना के चाहे जब घंटों बिजली बंद हो जाती है, जबकि चुनाव तक बिजली बिल्कुल सही मिल रही थी। लोगों का कहना है कि सरकार दूसरे प्रदेशों को बिजली दे रही है और अपने म.प्र. में लोग परेशान हो रहे हैं, भिंड में भी कुछ लोगों ने बिजली कटौती रोकने हेतु ज्ञापन भी दिया है। चुनाव बाद हो रही कटौती चर्चा का विषय बनी हुई है।

व्यापम घोटाला 5 नवआरक्षक गायब

ग्वालियर। व्यापम की आरक्षक भर्ती परीक्षा में घोटाला उजागर हो जाने के बाद रिश्वत देकर भर्ती हुये, गिरफ्तारी के डर से लाखों रूपये देकर हासिल हुई नौकरी छोड़कर इधर-उधर भाग रहे हैं, तिघरा स्थित पुलिस प्रशिक्षण संस्थान पीटीएस से 5 नवआरक्षक पिछले एक माह से गायब हैं। अधिकारियों को जैसे ही इस बारे में पता लगा पूछताछ करने पर पांचों गायब मिले। पीटीएस एसपी ने सभी के दस्तावेजों की जांच शुरू करादी है।

हाथ से निकली आबासीय योजना की भूमि

ग्वालियर। सिरौल में आबासीय योजना की भूमि जीडीए के हाथ से निकल गई है न्यायालय से भूमि को एक व्यक्ति ने डिक्री करा लिया है, इसको उच्च न्यायालय से भी मान्य भी करवा लिया गया है।

गांव सिरौल के पटवारी हल्का क्रमांक 47 की सर्वे क्रमांक 50/2 और 65/1 की भूमि 2.561हे. भूमि हैं, इसके लिये 23 जून 2006 को भू अर्जन की कार्यवाही की गई। पौने तीन करोड़ इस पर खर्च हो चुके हैं, इस भूमि पर काॅलौनी भी विकसित की गई इसी दौरान राधेलाल पुत्र भजनलाल ने भूमि की पाॅवर आॅफ अटर्नी अनिल कुमार श्रीवास्तव निवासी पिंटो पार्क को कर दी। सन् 1958 से काबिज होना बताकर दावा दायर किया गया। सर्वे क्रमांक 50 की कुल भूमि 5 बीघ 14 विस्वा की डिक्री करा ली गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर विकास प्राधिकरण बीके शर्मा ने इसे गंभीर मामला बताते हुये मामले की जांच बैठाई है तथा दोषी के विरूद्ध कार्यवाही व अदालत में मजबूती से जीडीए का पक्ष रखने की बात कही।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!