ब्रह्मकुमारी आश्रम: सेवादार प्रसाद भाई गिरफ्तार, साधिका अवधेश बहन नजरबंद

भोपाल। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम में साधिका से ज्यादती और गर्भपात के मामले में पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही भोपाल आश्रम की प्रमुख अवधेश बहन को सिंगरौली पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। सिंगरौली में अवधेश बहन की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उनसे किसी को मिलने नहीं दे रही है।

वहीं, पुलिस ने ज्यादती के आरोपी सेवादार प्रसाद भाई को सिंगरौली आश्रम से गिरफ्तार कर लिया है। आश्रम की साधिका ने छतरपुर पुलिस को भोपाल और सिंगरौली आश्रम में ज्यादती होने की शिकायत की थी। साधिका का ये भी आरोप है कि आश्रम प्रमुख ने भोपाल के एक नर्सिग होम में उसका गर्भपात कराया। इस पर छतरपुर पुलिस ने साधिका की शिकायत के बाद शून्य पर मामला दर्ज कर लिया था।

केस डायरी भोपाल पहुंचते ही हबीबगंज पुलिस ने इसमें कार्रवाई शुरू की। पुलिस शहर के लिंक रोड नंबर तीन पर स्थित आश्रम भी पहुंची, लेकिन अवधेश बहन वहां नहीं मिलीं। बताया गया कि आश्रम प्रमुख सिंगरौली में सिल्वर जुबली कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई है। उधर जानकारी मिलते ही सिंगरौली पुलिस भी सक्रिय हो गई है। गुरुवार को सिंगरौली पुलिस पूछताछ के लिए आश्रम पहुंची। पूछताछ में सेवादार और अवधेश बहन से सहयोग न मिलने पर पुलिस ने दोनों को नोटिस देकर विन्ध्यनगर थाने तलब किया था।

गुरुवार को सेवादार जैसे ही थाने पहुंचा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, अवधेश बहन की अचानक तबीयत खराब हो गई। गुरुवार को उन्हें सिंगरौली के नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाम को जब पुलिस को पता चला कि अवधेश बहन अस्पताल में हैं तो पुलिस की एक टीम महिला अपराध शाखा प्रभारी अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में वहां पहुंची। इस दौरान अवधेश बहन ने पुलिस को कोई भी बयान देने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस की टीम अस्पताल के बाहर तैनात हो गई है। बताया गया है कि अवधेश बहन को अस्पताल में नजरबंद कर लिया गया है।

प्रजापिता आश्रम के सेवादार केएम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की बिंदुवार जांच की जा रही है।

राजेन्द्र मिश्रा, टीआई, विन्ध्यनगर, सिंगरौली

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!