भोपाल। रेप के ओराप में गिरफ्तार आसाराम के बेटे नारायण साईं ने पीड़िता के बारे में सनसनीखेज बयान दिया है। साईं ने कहा है कि पीड़िता पहले भी उससे प्यार करती थी और आज भी करती है।
हालांकि, पीड़िता कुछ और कह रही है। साईं की इन बातों को सुनकर पीड़िता ने कहा कि वह साईं से नफरत करती थी, अभी भी करती है और आगे भी करती रहेगी।
गुजरात पुलिस साईं को सूरत के न्यू सिविल हॉस्पिटल में नियमित मेडिकल जांच के लिए लाई थी। वहां पर साईं ने कहा कि पीड़िता पहले भी उससे प्यार करती थी और आज भी वह उससे प्यार करती है। पीड़िता के लिए उसके दिल में कोई नफरत नहीं है।
साईं के बयान पर पीड़िता ने कहा कि उसने यह बातें उसे परेशान करने के लिए कही हैं। वह बेकार के बयान देकर उसकी हिम्मत को तोड़ना चाहता है। वह पहले भी उससे नफरत करती थी और अब भी उससे नफरत करती है।
गौरतलब है कि सूरत की पीड़ित युवती की शिकायत पर गुजरात पुलिस ने नारायण साईं के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया था।
कई दिनों तक पुलिस के सामने न आने पर कोर्ट ने साईं को भगोड़ा घोषित कर दिया था। 58 दिनों तक लुका-छिपी के बाद दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से साईं को उसके सेवकों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। नाबालिग से रेप की कोशिश के मामले में ही साईं के पिता आसाराम भी जोधपुर जेल में बंद है।
