मात्र 11 किमी सड़क मरम्मत के लिए 6 करोड़ 31 लाख मंजूर

ग्वालियर। 6 करोड़ 31 लाख 35 हजार रूपये खर्च होने के बाद डबरा भितरवार मार्ग पर सफर करने वाले लोगों को मात्र 13 कि.मी. तक राहत मिलेगी, जबकि पूरा रास्ता 29 कि.मी. का बदहाल स्थिति में हैं।

1 करोड़ की राशि से 2कि.मी. की सड़क का निर्माण पहले ही हो चुका है, अब 11 कि.मी. बनाया जाने हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू करदी है, पूर्व में भी इस मार्ग पर करोड़ों रूपये, अधिकारी एवं ठेकेदारों की मिली भगत से कुछ ही वर्षों पूर्व खर्च कर सड़क बनाई गई थी, जो गायब हो गई है, आधी अधूरी सड़क बनने से ग्रामीणों एवं राहगीरों में रोष है, लोगों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण पूरा 29 कि.मी. तक होना चाहिए, कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिये 11 कि.मी. सड़क बनाई जा रही है। 

मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में डबरा भितरवार मार्ग पर पिछले 10 साल में हुये खर्च की जांच की भी मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि डबरा भितरवार मार्ग को स्टेट हाइवे बनाने की घोषणा 24 अपे्रल 2013 को भितरवार में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन में कर चुके हैं, उस पर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है, एसडीओ लोकनिर्माण विभाग एसके राजौरिया ने बताया कि टेंडर होने के बाद 3 माह में रोड़ की मरम्मत का कार्य करा दिया जायेगा। 

पूरे डबरा भितरवार रोड़ के लिये 29 करोड़ का प्रस्ताव भी शासन के पास भेजा था, लेकिन शासन द्वारा पहले भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दी है, शेष रोड़ को बनाये जाने के लिये, द्वारा प्रस्ताव भेजा जायेगा। पूर्व में विभाग द्वारा 11 कि.मी. का ही प्रस्ताव डेढ़ वर्ष पूर्व ही भेजा था। उक्त सड़क पूरी 29 कि.मी. बनाये जाने की मांग क्षेत्रीय नागरिकों ने की है।

जिला प्रशासन ने पत्रकार एकादश को 52 रन से हराया

ग्वालियर। जिला प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में 52 रनों से जिला प्रशासन एकादश की टीम ने विजयश्री प्राप्त की महारानी लक्ष्मीबाई वाणिज्य महाविद्यालय के मैदान में खेले गये मैच में टाॅस जिला प्रशासन ने जीतकर बल्लेबाजी का निर्णयकर शुरूआत जिला कलेक्टर पी नरहरि और अनुराग सक्सेना ने की। दोनों ने 24-24 रन की पारी खेलकर जिला प्रशासन एकादश को मजबूत शुरूआत दे दी बाद में वी कार्तिक्य ने 59 तथा कप्तान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने 27 रन व जिला भिंड कलेक्टर एस चक्रवर्ती ने 15 इस तरह कुल पूरी टीम ने 180 रन बनाये। वहीं पत्रकार एकादश की ओर से राशिद खांन, सुनील पाठक, विजय तिवारी, नवीन श्रीवास्तव ने 26, विनय अग्रवाल ने 14, अनूप भार्गव ने 14, सुरेश शर्मा ने 4, विनोद दुबे ने 9 कुल टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन बनाये।

झूठे मुकदमों को लेकर एसपी भिंड गंभीर

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक भिंड डाॅ0 आशीष ने कहा कि जिले के थानों में ईर्ष्या व द्वेष की भावना से झूठे मामले कायम नहीं किये जायेंगे व बढ़ती वाइक चोरी की बारदात पर लगाम के लिये हाइवे पर जरूरी चैकिंग पाॅइंट बनाये जायेंगे।

उन्होंन सभी थाना प्रभारी से अपने थानों के अंदर पेंडिंग पड़े अपराधों, वारंटों, फरार लोगों की गिरफ्तारी लूट के प्रकरणों एवं अवैध शराब जुआ, सट्टा तथा जेल से रिहा होने वाले बदमाशों व बिना नंवर के वाहनों पर कड़ी नजर के निर्देश दियें हैं, घटना होने पर तुरंत थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश भी दिये हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!