भोपाल में नेट बैंकिंग इस्तेमाल कर धोखाधड़ी का मामला, एमपी नगर थाने का मामला, शातिर ठग ने मोबाइल को हैक कर डाटा चोरी कर 10 लाख रूपए निकाल लिए|
अगर आप नेट बैंकिंग इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि नेट बैंकिंग की सुरक्षा में भी सेंध लग चुकी है| भोपाल में एक ऐसी ही धोखाधड़ी का मामला उस वक्त सामने आया जब एक शातिर ठग ने 10 लाख रूपए की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस का इस हाइटेक धोखाधड़ी से सिर चकरा गया मामला एमपी नगर थाने का है, जहां एक ऐसी शिकायत पहुंची जिसे पढ़कर पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए है|
पुलिस को समझ नहीं आया कि आखिरकार मामले में आगे कैसे बढ़ा जाए, क्योंकि मामला पेचीदा है| इस धोखाधड़ी में प्राइवेट कम्पनी के डॉयरेक्टर संतोष डबराल के बैंक एकाउंट से 10 लाख रूपए निकाल लिए गए| शातिर ठग ने डायरेक्टर के मोबाइल को हैक कर डाटा चोरी कर लिया|
डाटा चोरी करने के बाद मोबाइल की डुप्लीकेट सिम निकलवा ली, और उसने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ई बैकिंग के जरिए एकाउंट नंबर 04117401006 से एक बार 3,00,000 और 45,000 रूपए निकाल लिए, दरअसल शातिर ठग ने डाटा के जरिए एकाउंट नंबर जाना और वन टाइम पासवर्ड के जरिए लाखों की ठगी को अंजाम दिया| पुलिस अब डुप्लीकेट सिम से हुए कॉल्स के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, हालांकी ये मामला सायबर सेल को सौंपा जाएगा|