वनविहार में हिप्पो और बारहसिंगा जल्द ही

भोपाल। वनविहार नेशनल पार्क में जल्द ही हिप्पो और बारहसिंगा नजर आएंगे। वन विहार प्रशासन इन नए मेहमानों को लाने में जुट गया है। इसके लिए वन विहार द्वारा प्रस्ताव बनाकर पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ को भेज दिया गया है।
वहीं, अधिकारियों का एक दल इंदौर चिड़िया घर गया है, जहां यह हिप्पो के बाड़े का मुआयना करेगा। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। गौरतलब है कि वनविहार प्रबंधन इंदौर चिड़ियाघर से सफेद बाघिन लाने की कवायद कर रहा है। अधिकारी बाघिन के साथ ही इंदौर चिड़ियाघर से हिप्पो का जोड़ा भी लाना चाह रहे हैं। इंदौर में इस समय चार हिप्पो हैं। वहीं बारहसिंगा को कान्हा से लाया जाएगा।

ब्रीडिंग सेंटर बनेगा
वनविहार के संचालक बीपीएस परिहार ने बताया कि इन बारहसिंगा को वनविहार के पिछले हिस्से में रखा जाएगा। इस जगह पर एक ब्रीडिंग सेंटर तैयार किया जाएगा। जब इनकी संख्या बढ़ जाएगी तब इन्हें लोगों के लिए डिस्प्ले में रखा जाएगा। इंदौर में हिप्पो के बाड़े का मुआयना करने के बाद ही वनविहार में जगह की तलाश की जाएगी। बारहसिंगा की संख्या तेजी से कम हो रही है। सिर्फ कान्हा नेशनल पार्क में 400 बारहसिंगा बचे हैं। वन विहार में बीडिंग कर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!