हरसी डेम घोटाले: हाईकमान ने एसपी को फटकार लगाई

भोपाल। राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरों की हरसी डेम घोटाले की जांच में बरती जा रही सुस्ती उजागर होने के बाद ईओडब्ल्यू मुख्यालय में हड़कंप मच गया। इस सुस्ती पर आला अधिकारियों ने जब एसपी से इस मामले में सवाल जबाव किया तो उन्होंने इसकी भड़ास ग्वालियर यूनिट के अधिकारियों ने पर निकाल दी ।
उन्होंने आनन फानन में फोटो कॉपी सुधारवाने के निर्देश जारी कर दिए। गौरतलब है कि 3 दिसंबर को विशेष न्यायाधीश ईओडब्ल्यू के कोर्ट में हरसी डेम घोटाले की पेशी होनी है। इसको लेकर चालान की कॉपी 48 एसईऔर ईई का मुहैया कराई जानी है। इसको लेकर कोर्ट दो बार पहले भी ताकीद कर चुका है। लेकिन ब्यूरो की सुस्ती टूटने का ही नहीं आ रही है। 24 सेट मुहैया कराए जाने में इसमें उनके पसीने छूट रहे हैं। तीनों फोटो कॉपी मशीनें खराब होन के कारण तीन टीआई और चार पुलिस आरक्षक का काम रुका हुआ है। ऐसे में एक बार फिर से कोर्ट की फटकार इस मामले में ईओडब्ल्यू के अधिकारी को लगना तय लग रहा है। इस सुस्ती से चार साल में आधा दर्जन आरोपी रिटायर्ड हो गए हैं ।

आज रवाना होगा इंजीनियर:
ईओडब्ल्यू के ग्वालियर यूनिट में खराब पड़ी फोटो कॉपी मशीनों को सुधारने के लिए शुक्रवार को इंजीनियर रवाना होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!