सबधाणी में फ्री क्लासेस 2 दिसम्बर से

भोपाल। सामान्यत: ऐसा देखा जाता है कि जब किसी सरकारी विभाग जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी आदि में कोई विज्ञप्ति आती है, तो हर व्यक्ति का ध्यान उस विज्ञप्ति की ओर जाता है और वह पूरा प्रयास करता है कि उस विज्ञप्ति के माध्यम से निकले हुए पदों का हिस्सा बने। परंतु बिना सटीक मार्गदर्शन के यह संभव नहीं है।

इसी दिशा में सटीक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आनंद सबधाणी द्वारा पांच दिनों की नि:शुल्क प्री-कॉशंस कक्षाएं, भोपाल के सभी विद्यार्थियों के लिए लगाई जा रही हैं। यह प्री-कॉशंस कक्षाएं सबधाणी कोचिंग की पीएण्डटी चौराहा ब्रांच में 2 दिसंबर, लालघाटी ब्रांच में 3 दिसंबर, अशोका गार्डन ब्रांच में 4 दिसंबर, एमपी नगर ब्रांच में 5 दिसंबर एवं अरेरा कॉलोनी ब्रांच में 6 दिसंबर को तीन-तीन घंटों के कुल 11 चरणों में सम्पन्न होंगी। 

इन प्री-कॉशंस कक्षाओं के माध्यम से कोचिंग के डायरेक्टर विद्यार्थियों को परीक्षा में आने वाली समस्याओं जैसे समय प्रबंधन, परीक्षा पैटर्न, राज्यों की भूमिका, ऋणात्मक मूल्यांकन, टिप्स, अंग्रेजी भाषा, आॅनलाइन परीक्षा, ओएमआर, साक्षात्कार आदि विषयों का सही एवं सटीक जवाब बताएंगे। प्री-कॉशंस क्लास का मतलब ही है कि आपको अपने सपने के समीप लाकर खड़ा करना। इन नि:शुल्क कक्षाओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थी अपना नाम इंस्टीट्यूट के हेल्पलाइन नंबर 8602511010 पर नोट करवाकर सीट बुक करवा सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!