ग्वालियर। करीब छह माह पूर्व सूरज नगर निवासी लाड़ो भील की नाबालिग 15 वर्षीय पुत्री भोपाल के रेलवे स्टेशन से सुबह 5 बजे लापता हो गई थी अगले दिन गुमशुदगी दर्ज होने पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी जांच में पता चला कि लड़की सरसों की कटाई के लिये एक दो बार फूप जिला भिंड गई थी,
उसकी पहचान भिंड निवासी भरत शर्मा से हो गई थी। जीआरपी टीआई डीके जोशी के अनुसार मोबाइल की लोकेशन एवं मुखबिर की सूचना पर पुखता सबूत होने पर भरत शर्मा के खिलाफ अपहरण का प्रकरण कायम कर रेलवे पुलिस ने छापा मारकर भिंड के एक मकाने से बंधक बनाकर रखी किशोरी को बरामद कर लिया। मेडीकल रिपोर्ट व बयानों के आधार पर अपहरण, रैप व हरिजन एक्ट का मुकदमा भी आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार काम की तलाश में किशोरी को लेकर भरत शर्मा इन्दौर, ग्वालियर, पीथमपुर में किराये का कमरा लेकर रहता था वहां उसे अपनी विवाहिता बताता था। पुलिस तलाश कर रही है ऐसा पता लगने पर वह दो तीन दिन में सिम बदल लेता था, इस तरह 15 सिम बदली थीं। किशोरी को धमकाकर, डर दिखाकर कमरे में ही बंद रखता था।