कांग्रेस को 110 से 120 सीटें मिलेंगी: दिग्विजय सिंह

भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कांग्रेस के पक्ष में एक नई भविष्यवाणी की है। बकौल दिग्गी मप्र में कांग्रेस को 110 से 120 सीटें मिलेंगी।

दिग्विजय ने भरोसा जताया है कि जनता ने भाजपा सरकार के खिलाफ वोट दिया है। मंगलवार को गुना विमान पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा में दिग्विजय ने कहा कि इस चुनाव में प्रदेश में भाजपा को केवल 85 से 90 सीटें ही मिलेंगी। पूर्ण बहुमत के दावों के बीच उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि किसी को मुख्यमंत्री घोषित नहीं किया गया है और वैधानिक प्रक्रिया के तहत मुख्यमंत्री का चयन होगा।

ईवीएम की गड़बड़ी की जांच हो : अजय सिंह

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों में बड़े पैमाने पर मिली गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीर मामला बताते हुए मंगलवार को कहा कि मतदान की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी इस मामले की जांच कर असलियत से जनता को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि इस तरह की आशंका पहले से ही थी कि सत्तारूढ़ भाजपा हार से बचने के लिए कुछ भी कर सकती है। ये शिकायतें इस बात की पुष्टि करती हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!