भोपाल। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में अप्रैल 09 में उड़ीसा से लाई गई सफेद बाघिन ‘ललिता‘ की दाहिनी आंख में कुछ दिनों से पनप रही रसौली का डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।
वन विहार के सहायक संचालक डॉ. सुदेश बाघमारे ने बताया कि इस मादा सफेद बाघ को गुरुवार को डॉ. अतुल गुप्ता और एसओएस वाइल्ड की डॉक्टर काजल जाधव ने बेहोश कर नमूने लिए। इस बीच ललिता के खून के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिजल्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि रसौली में कैंसर कोशिकाएं हैं या नहीं। बाघिन दैनिक भोजन प्रतिदिन नियमित ले रही है। इसे नंदन कानन जूलॉजिकल पार्क उड़ीसा से 22 अप्रैल 09 को लाया गया था। वर्तमान में इसकी उम्र लगभग 12 साल है।