कांग्रेस के 11 सचिव घोषित

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 11 नए सचिव बनाएं हैं।
इससे दो दिन पहले उन्होंने दो सह प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर पांच नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की थी। 11 नए सचिवों को मिलाकर पीसीसी कार्यकारिणी में अब सचिवों की संख्या 87 हो गई है। सुरेश राय पिपरिया, जेरी पॉल भोपाल, प्रकाश वशिष्ठ हरदा, सईद मालगुजार जबलपुर, जवाहर पंजाबी भोपाल, अशोक पटेल खंडवा, कपिल फौजदार होशंगाबाद, रामनरेश त्रिपाठी कटनी, गुरूप्रसाद अरोरा थांदला, विशाल अग्निहोत्री तथा रतन जायसवाल इंदौर शामिल हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!