वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर गौर नहीं रहे

सिवनी मालवा। वरिष्ठ समाज सेवी पूर्व पत्रकार और इटारसी एमजीएम कालेज के प्रोफेसर राजेश्वर गौर का  निधन हो गया वह पिछले कुछ  समय से वीमार थे.

उनका मंगलबार को  निधन हो गया वुधबार को  राजेश्वर गौर का  अंतिम संस्कार नर्मदा तट पर किया जाएगा. श्रीगौर के  निधन का  समाचार सुनकर शोक कि  लहर छा गई उनके निधन पर सभी लोगों ने शोक  ब्यक्त किया है.
सिवनी मालवा तहसील के ग्राम हिरणखेड़ा निवासी राजेश्वर गौर ने नागपुर यूनिवसिटी से साठ के  दशक में पत्रकारिता कि डिग्री ली थी इसके  वाद वह राजधानी भोपाल के अनेको अखवारों में उच्च पदों पर आसीन रहे इसके वाद वे अध्यापन कि  ओर चले गये वे महात्मा गॉंधी कालेज इटारसी में हिन्दी के  प्रोफेसर थे उन्होंने एमजीएम कॉलेज के बार्षिक पत्रिका का संपादन किया. इसके  पश्चात उन्होंने अध्यापन से आध्यात्म में कदम रखा ओर आजीवन श्रीचरणों कि सेवा में रहे. वह अखिल भारतीय निम्बार्पीकठ वैष्णव सम्प्रदाय से जुड़े थे. श्रीगौरी ने कठिन संधर्ष करते हुए सामाजिक सेवा कि  वे मृदुभाषी, मिलनसार, धार्मिक  एवं समाजसेवक  थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!