भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर की नरेला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सूद के खिलाफ बजरिया पुलिस ने आज एक मतदाता की शिकायत पर मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि विजयनगर निवासी 31 वर्षीय खिलान सिंह आज सुबह करीब साढ़े दस बजे बजरिया इलाके के विजय नगर स्थित कन्या माध्यमिक शाला मे वोट डालने गए थे तभी वहां श्री सूद और उनके साथी नवीन शर्मा उनके हाथ मे मतदान की दो पर्चियां देखकर भड़क गए और उनके साथ मारपीट कर दी।
श्री खिलान सिंह की लिखित शिकायत पर पुलिस ने साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया है। श्री सूद का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विश्वास सारंग से है।
उधर, भाजपा नेता और पेशे से वकील एसएस लोढ़ा ने आज सुबह भोपाल के कोहेफिजा थाने मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की लिखित शिकायत की है।
शिकायत मे कहा गया है कि श्री पचौरी ने इलाके के जूनागढ़ स्थित मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे मे कुछ मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें नहीं रोका।