इंदौर। मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक के साथ कार्यकारिणी की भी सभा हुई जिसमें अनेक आगामी स्पर्धाओं के कैलेंडर के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इंदौर में अगले माह मध्यप्रदेश सीनियर राज्य बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा होगी।
सतना में संपन्न हुई इस बैठक में अनेक जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और आगामी वर्षों के लिए इंदौर के गुरुदीपसिंह छाबड़ा को सर्व सम्मति से मप्र बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष जबलपुर के राजेश कुम्भारे, सचिव इंदौर के अतिन तिवारी, सहसचिव ग्वालियर के प्रशांत भागवत तथा कोषाध्यक्ष सतना के सुबोध दुबे चुने गए। समीर व्यास को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है वहीं कार्यकारिणी में संदीप शर्मा, अमरीश पचौरी व मोहन पाटीदार को शामिल किया गया है।