कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के विजयराघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान अधिकारी की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल के सहायक शिक्षक केवी श्रीवास्तव को विजयराघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बकदरा मतदान केन्द्र क्रमांक 220 में मतदान अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। वह रात में स्कूल में ठहरे थे। यहां तड़के उनकी दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एके सिंह ने मतदान अधिकारी की आकस्मिक मौत पर 25 हजार रुपए की त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस घटना के बारे में निर्वाचन आयोग को सूचित कर दिया गया है।