भोपाल।
भिंड-मुरैना में डेढ़ दर्जन पोलिंग बूथों पर फायरिंग, बूथ कैप्चरिंग,
सुमावली के कांग्रेस उम्मीदवार के भतीजे को बीएसएफ जवानों ने गोली मारी,
हालत गंभीर।
भिंड
व मुरैना जिले के विस क्षेत्रों में फायरिंग, बूथ कैप्चरिंग व पथराव के
बीच विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हुआ। मुरैना व भिंड में डेढ़ स्थानों
पर फायरिंग की गई। मुरैना के सुमावली और भिंड के लहार में सबसे अधिक
फायरिंग की घटनाएं हुईं। भिंड जिले में तीन मतदान केंद्रों पर बूथ
कैप्चरिंग हुई। फायरिंग व पथराव में करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं।
सुमावली
विस के नायकपुरा मतदान केंद्र पर उपद्रव कर रहे पूर्व जनपद अध्यक्ष व
कांग्रेस उम्मीदवार एंदल सिंह कंषाना के भतीजे भूरा सिंह कंषाना को बीएसएफ
जवानों ने गोली मार दी। भूरा सिंह को ग्वालियर रैफर किया गया है। इसके
अलावा कई जगह से फर्जी मतदान की खबर है। अंचल के दतिया, भिंड, मुरैना,
शिवपुरी व श्योपुर जिले के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में मतदाताओं ने
मतदान का बहिष्कार किया।
भिंड
व मुरैना के कुछ मतदान केंद्रों पर उम्मीदवारों के समर्थकों की झड़प की भी
खबर है। अंचल में दोपहर तीन बजे तक 60 फीसदी मतदान हो चुका था।
भिंड
लहार विस में हीरापुरा में हवाई फायरिंग।
गोहद विस के जिलेदार का पुरा में असामाजिक तत्वों ने शराब पीकर हंगामा किया।
भिंड विस के बिलौहरा में हवाई फायरिंग
लहार विस चंदावली में गोली चली एक घायल।
लहार विस के कोंहरपुरा में पूर्व मंत्री व विधायक गोविंद सिंह के साले
उदयभान सिंह की गाड़ी पर पथराव। पत्रकार की परमिशन लेकर क्षेत्र में
कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोटरों को कर रहे थे एकत्रित।
लहार के विस कोंहरपुरा में गोविंद सिंह के समधी रामसिंह ने फायरिंग की।
फायरिंग में बसपा समर्थक दीपक परिहार और सुरेंद्र सिंह घायल हो गए।
मेहगांव विस के चौंदा गांव में गोली चली, एक घायल।
भिंड विस के मानपुरा में फायरिंग।
भिंड विस के रिदौली में ईवीएम पर कब्जा।
भिंड विस के जोतपुरा में ईवीएम पर कब्जा।
अटेर विस का जौरी ब्राह्मण गांव में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यदेव कटारे और भाजपा समर्थक ओमप्रकाश पुरोहित के बीच हाथापाई।
मेहगांव विस के सेवरा गांव में भाजपा उम्मीदवार मुकेश चौधरी की गाड़ी पर कांग्रेस समर्थकों ने पथराव किया।
लहार विस के चौरई में ईवीएम तोड़ी
लहार विस के खुर्द गांव में फायरिंग
अटेर विस के सियावली गांव में फायरिंग
गोहद विस के जुमेदार का पुरा में दंबगों ने हरिजनों को नहीं डालने दिया वोट
लहार विस के इकमिली गांव में फायरिंग
लहार विस के कैमरा गांव में लाठियां चलीं, दो घायल
मेहगांव विस के नीम गांव में फायरिंग
लहार के विस के जलुआ गांव में विवाद
अटेर विस के रानीपुरा, मेहगांव का चंदूपुरा में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
लहार विस के रुहानी में बूथ कैप्चरिंग, मतदाताओं को पीटा
लहार विस के हीरापुरा में फायरिंग
लहार टीआई राकेश छारी ने पटवारी और ईवीएम एक्सपर्ट को पीटा।
मुरैना
सुमावली विस की घसटुआ में बूथ कैप्चरिंग, पीठासीन अधिकारी को पीटा। बाद में उपद्रवी वोट डालकर ईवीएम मशीन वापस कर गए।
सुमावली के रुअर और मैनाबसई में बूथ कै प्चरिंग करने आए उपद्रवियों और पुलिस के बीच फायरिंग
सुमावली विस मैथाना गांव में सुमावली प्रत्याशी के पिता गजराज सिंह पूर्व विधायक को बंदूकधारियों ने घेरा, पुलिस ने छुड़ाया।
छिंछावली में मतदान रोका
जतावर में दो पार्टियों के समर्थक भिड़े
सुमावली विस में पचोखरा में फर्जी मतदान कराने को लेकर कांग्रेस समर्थकों ने हंगामा कर की फायरिंग भाजपा एजेंटों को पीटा।
सुमावली विस के गुंजारीपुरा में उपद्रवियों ने की फायरिंग, मतदानकर्मियों
ने लेटकर बचाई जान। कैमरे पर डाली तौलिया। एक घंटे मतदान रहा प्रभावित
मुरैना विस में कई जगह फर्जी वोटिंग, लोग वोट डालने पहुंचे तो पता चला कि पड़ गया वोट
ईवीएम खराब, आधा दर्जन केंद्र पर वोटिंग प्रभावित
जिले में लगभग 5 गांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार।
दतिया
सेंवढ़ा विस के रुहेड़ा गांव में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव।
भांडेर के दो गांवों ने किया मतदान का बहिष्कार।
श्योपुर
श्योपुर विस के वार्ड 19 में हंगामे के दौरान एक पुलिसर्मी की पिटाई, पुलिस ने भी भांजी लाठियां
विजयपुर विस का सुठारा गांव में हवाई फायरिंग
विजयपुर विस के खैरोदाकला गांव में दंबगों ने आदिवासियों को नहीं डालने
दिया वोट, भाजपा के बूथ लेवल एजेंट बोला- पुलिस ने भी दिया उनका साथ
विजयपुर विस के अरौहदरी गांव में वोट डालने पहुंचे लोगों को पता चला कि पहले ही डाला जा चुका है उनका वोट
श्योपुर विस के बड़ौदा कस्बे में भाजपा नेताओं द्वारा शराब पैसे बांटने की सूचना पर भाजपा नेताओं के घर पर दबिश
विजयपुर के अरौहदरी गांव दो पक्षों में मारपीट
विजयपुर विस के सुठारा और गोहरा गांव में दो पक्षों में मारपीट
विजयपुर विस के सात गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
3 बजे तक 60 फीसदी से ऊपर मतदान
रविवार रात विजयपुर विस के काठौन गांव दो पक्ष भिड़े, फायरिंग।
शिवपुरी
शिवपुरी विस के रायश्री गांव में नायब तहसीलदार ने भाजपा एजेंट से परमीशन
ली हुई गाड़ी की जब्त, जिनके नाम थी परमिशन वह नहीं थे सवार।
पोहरी विस के रामअमरपुर में बीएसपी प्रत्याशी और उनके समर्थकों की कांग्रेस समर्थकों से झड़प, 15 मिनट तक वोटिंग रुकी
करैरा विस के दिनारा में भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश खटीक ने मतदाताओं के पैर छूकर मांगे वोट, पुलिस ने परिसर से किया बाहर
पोहरी विस मतदान केंद्र टोरिया में बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद भारती क ा
कांग्रेसियों ने किया घेराव, गनर ने तानी बंदूक, भगदड़, वृद्धा गिरी,
बेहोश।
करैरा विस के कुरौल गांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
कोलारस विस का तेंदुआ मतदान केंद्र पर कांग्रेस की बटन खराब, माहौल खराब
शिवपुरी विस के मतदान केंद्र क्रमांक 71 में ईवीएम मशीन खराब, 8.45 पर शुरू हुआ मतदान।
रिपोर्ट : राजीव शर्मा, कुलदीप सारस्वत, रजनीश दुबे, गणेदत्त सांवला, वीरेंद्र बंसल