भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के बारे में सही कहा जाता है वो क्या सोचते हैं और क्या करते हैं खुद साधना भाभी भी नहीं जानतीं। विदिशा में मतदान केन्द्र के बीच बच्चे क्रिकेट खेलते मिले तो खुद भी उतर गए, दो चार शॉट मारने।
कुछ देर पहले तक तनाव था, एक एक मिनट भारी पड़ रहा था। समय बहुत कम था और काम बहुत ज्यादा परंतु 4:30 बजे के आसपास हलाली कॉलोनी के मतदान केन्द्र के पास जैसे ही बच्चों को क्रिकेट खेलते देखा रुक गए, बच्चों के पास चले गए और बल्ला उठाकर भिड़ गए शॉट मारने।
चुनाव प्रचार के दौरान मार लेते तो पब्लिसिटी स्टंट कहते लेकिन वोटिंग के अंतिम घंटों में क्रिकेट खेल लिया तो विरोधी भी कुछ नहीं कह सकते।
इसे ही कहते हैं शिवराज सिंह चौहान