सीहोर। सोमवार को जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्वक मतदान हुआ, जिले में अस्सी प्रतिशत मतदान होने का समाचार आ रहे है। जिले में सबसे अधिक इछावर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को जिले में 80 प्रतिशत मतदान हुआ है सीहोर विधानसभा क्षेत्र में 78 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि बुदनी विधानसभा क्षेत्र के लिए 75 प्रतिशत मतदान होने के समाचार है। इसी क्रम में आष्टा में 80 प्रतिशत मतदान होने के समाचार है सबसे अधिक मतदान इछावर विधानसभा क्षेत्र में 87 प्रतिशत हुआ है। यहां से राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा भाजपा के प्रत्याशी है। सोमवार की सुबह से मतदान केन्द्रों पर कतार लगी हुई थी। प्रशासनिक स्तर पर पुुरुष और महिला मतदाताओं के प्रतिशत को निकालने का कार्य लगातार जारी है।
पड़ोसी का फोटो लगाया
सीहोर। स्टेशन रोड स्थित स्थानीय गांधी माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र पर वोट देने आए मनोज पुत्र स्वराज सिंह नेे बताया कि वोटर स्लिप पर उनके फोटो की जगह पर उनके घर के सामने रहने वाले का फोटो लगा हुआ है। दोनों ही मतदाताओं ने ऐसे में अपने परिचय पत्र के आधार पर वोट दिया।
पुरुष की जगह महिला
सीहोर। स्टेशन रोड स्थित स्थानीय गांधी माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र पर वोट देने आए जितेन्द्र ने बताया कि वोटर स्लिप पर उसकी जगह किसी अन्य महिला का फोटो लगा दिया ग
मैं तो डबल से वोट डालूंगा....
सीहोर। सोमवार की सुबह गंज क्षेत्र स्थित वार्ड क्रंमाक दस के मतदान केन्द्र में वोट डालकर निकले मतदाता बसंत द्वारा बाहर आकर कहा गया कि वो दोबारा वोट डालेगा जिस पर पुलिस उसे थाने भी ले गई जब वहां पर अधिकारियों द्वारा उससे बात की गई तो उसने बताया कि मशीन काम नहीं कर रही जिसकी जांच में सत्यता पाई गई तो उसे डबल वोट डालने को कहा गया। या है। पहले इसे बदलने की शिकायत की थी पर बदला नहीं जा सका।
मामूली विवादों के बीच शांति
सीहोर। सोमवार को जिले भर में अपवाद स्वरुप एकाध घटना को छोड़ शांतिपूर्वक मतदान होने की जानकारी मिली है। जानकारी अनुसार ग्राम लोधीपुरा में एक सहायक उपनिरीक्षक और प्रधान आरक्षक की मतदाताओं से विवाद की स्थिति बन गई, जिसमें उनके साथ मारपीट की खबर है। उधर आष्टा के ग्राम अरनिया राम में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच कहासुनी हुई है। मामला पुलिस मेें पहुंच गया है।
मंत्री के आने से हलचल
सीहोर। सोमवार को ग्राम मगीसपुर के मतदान केन्द्र पर उस समय हलचल का वातावरण बन गया जब भाजपा प्रत्याशी राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा वहां पर पहुंच गए। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि मंत्री जी ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की साफ तौर पर अव्हेलना की है इसकी शिकायत चुनाव अधिकारियों से भी की गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार इछावर विधानसभा क्षेत्र के मगीसपुर मतदान केन्द्र पर दोपहर में उस समय हलचल मच गई जब राजस्व मंत्री भाजपा प्रत्याशी करण सिंह वर्मा वहां आ गए।
यहां पर मौजूूद कांग्रेस नेता आशीष गेहलोत और जफर लाला का कहना था कि मंत्री सौ मीटर के भीतर खटिया पर बैठ गए जिससे कुछ देर मतदान में व्यवधान उत्पन्न हुआ। इनके द्वारा श्री नेगी को फोन पर शिकायत की गई है।
कांग्रेस प्रत्याशी के साथ अभद्रता
सीहोर। इछावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के साथ अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार ग्राम अमलाह में सोमवार की शाम को कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के साथ एक ग्रामीण कार्यकर्ता द्वारा अभद्रता की गई है।