डबरा। बिलौआ थाना क्षेत्र में डबल मर्डर के आरोपी सिपाही 15 हजार के इनामी प्रदीप गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बिलौआ
के रौरा थाना क्षेत्र में 2010 में पंचायत चुनाव के दौरान हुई रंजिश की
बजह से गोलीबारी में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 8
आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। सजा सुनाई जाते ही प्रदीप गुर्जर
व उसका छोटा भाई नरेश फरार हो गये थे, बारदात के समय प्रदीप झांसी रोड़
थाने में पदस्थ था।
पुलिस
की क्राइम ब्रांच ने प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया और उनके शरण दाताओं की
तलाश शुरू कर दी है। पूछताछ में कुछ पुलिस वालों के नाम सामने आना बताया
जाता है।