ग्वालियर। पति की शराब की लत से परेशान पत्नि द्वारा अपने दो मासूम बच्चों के साथ अग्निस्नान की दुर्भाग्यपूर्ण घटना प्रकाश में आई है।
जानकारी मिली है कि पनिहार के नयागांव स्थित मकान में जयपाल बाथम की पत्नी रिंकी बाई 25 ने पति की शराब और जूआ की लत से तंग आकर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा दी आग से उसके दोनों बच्चे 2 वर्षीय बेटा वीर और 5 वर्षीय बेटी गुल्लो उर्फ मुस्कान भी जल गये आसपास के लोगों ने आग बुझाकर सबको अस्पताल पहुंचाया वहां दोनों बच्चों की मौत हो गई।
रिंकीबाई की हालत नाजुक बनी हुई है अस्पताल में पुलिस को दिये बयान में रिंकी ने बताया कि उसका पति जुआ शराब का आदी है, इस कारण वह घर से बचत के पैसे भी ले जाता था विरोध करने पर मारपीट करता था, इससे तंग आकर उसने आग लगा ली।