लापरवाह तहसीलदार व आरआई उपभोक्ता फोरम ने सुनाई सजा

ग्वालियर। जमींन के सीमांकन मामले में लापरवाही करने व समयसीमा में सीमांकन की कार्यवाही न करने पर दो राजस्व अधिकारियों पर जिला उपभोक्ता बिबाद प्रतितोषण फोरम ने पांच-पांच हजार रूपये का अर्थदंड लगाया है।

फोरम के अध्यक्ष न्यायाधीश केपी सिंह और सदस्य द्वय श्याम सुन्दर चर्तुर्वेदी तथा मीना शर्मा ने फूप राजस्व वृत के तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक पर आवेदक रामअवतार पुत्र रामप्रसाद कुशवाह निवासी हरियल बाग इटावा रोड़ भिंड के परिवाद पर उक्त निर्णया सुनाया। साथ ही परिवादी को परेशान करने के लिए एक-एक हजार रूपये परिवाद वय के रूप में अदा करने के निर्देश दिये हैं।

शांतिपूर्ण हुआ विधानसभा चुनाव।
डबरा। त्रिकोणीय संघर्ष के चलते मतदाताओं ने करीब 70 प्रतिशत मतदान कर प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद कर दिया। भाजपा के सुरेश राजे, बसपा की सत्यप्रकाशी परसेंडि़या, कांग्रेस इमरतीदेवी तथा अन्य निर्दलियों के भाग्य को ईबीएम के बंटन दबाकर 8 दिसंबर तक के लिए मतदाताओं ने अपने अधिकार प्रयोग करते हुए पेटियों में बंद कर दिया। डबरा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। एसडीएम अनुराग चैधरी, एसडीओपी केके दीक्षित, टीआई जितेन्द्र नगाईच तथा निर्वाचन से जुड़े अधिकारी लगभग हर पोलिंग बूथ पर जाकर व्यवस्थाओं की देखभाल करते रहे। पुलिसबल काफी संख्या में हर पोलिंग बूथ पर होने से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी महिलाओं, वृद्धों तथा अपंग लोगों ने भी मताधिकार का प्रयोग किया।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!