शुजालपुर के कालापीपल में चुनावी सभा को संबोधित करने पोलायकलां आयी फ़िल्म शोले कि बसंती याने हेमा मालिनी का स्वागत करना एक महिला कर्मचारी पर भारी पड गया, कांग्रेस कि शिकायत के बाद अब जांच में इस महिला कर्मचारी को दोषी पाया गया है।
बीओ कालापीपल विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी के लिए हेमा मालिनी 20 नवंबर को पोलायकलां आई थी यहाँ शोले कि बसंती याने बीजेपी की स्टार प्रचारक हेमामालिनी का स्वागत उषा पालीवाल ने किया था, ये महिला पोलायकलां नगर पंचायत में सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है और जिला शहरी विकास अभिकरण में सामुदायिक संघठिका के रूप में उषा पालीवाल कि नियुक्ति कि गई है। कांग्रेस कि लिखित शिकायत के बाद जांच में शिकायत सही पाई गई है और रिटर्निंग ऑफिसर ने जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को कार्यवाही के लिए भेज दिया है। रिटर्निंग ऑफिसर के मुताबिक़ बसंती का स्वागत करने वाली इस महिला कर्मचारी पर अब कार्यवाही होना तय है